अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें, ध्यान दें अधिकारी और नेता लोक सेवक हैं, इन्हें हम पर आदेश चलाने का कोई अधिकार नहीं है.

Website templates

हनुमान जयंती मनाई गई

>> Sunday, 18 October 2009

अनंत चतुर्दशी पर हनुमान जयंती के अवसर पर नगर के प्रसिद्ध हनुमान मन्दिर श्री हनुमत निवास में धूम धाम से पूरे दिन चलने वाले कार्यक्रम भक्ति भरे वातावरण में संपन्न हुए। जयंती का प्रारम्भ प्रातः ६.३० पर मंगल आरती के साथ हुआ जिसका समापन रात्रि ९.३० पर कीर्तन के बाद किया गया। सायन ६.३० पर भव्य श्रृंगार में सजे हनुमंत लाल का जन्म मनाया गया। दर्शन खुलते ही बजरंगी की छवि देख कर सभी भक्त मोहित हो गए। हनुमान जयंती के कार्यक्रम को मन्दिर के स्थापना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है जिसके कारण लोगों में बहुत उत्साह रहता है। पूरे दिन में हनुमान जी को मिठाई, मेवा, पूरी कचौडी, हलवे आदि का भोग लगाया जाता रहा। यहाँ पर कीर्तन के अगले दिन खजाने के रूप में मिलने वाले सिक्कों के लिए भक्त पूरे साल प्रतीक्षा करते रहते है क्योंकि उनकी यह मान्यता है की पोर कीर्तन में रखे हुए ये सिक्के ऊर्जित होकर शक्ति से पूर्ण हो जाते हैं और इनको अपनी गुल्लक आदि में रखने से हनुमान जी के साथ लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी रहती है।


अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

बाल्मीकि जयंती पर निकली शोभायात्रा

>> Sunday, 4 October 2009

लहरपुर- सीतापुर नगर में आज बाल्मीकि जयंती पर बाल्मीकि समुदाय के लोगो द्वारा एक भव्य शोभा यात्रा नगर में निकली गई ।
यह यात्रा नगर की मुख्या मार्गो से होते हुए बाल्मीकि मन्दिर मोहल्ला बहती में समाप्त हुए। इसमे समुदाय एवं अन्य समुदाय के लोगो ने
भाग लिया।

अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

काफी गहमागहमी के बीच हुआ तहसील दिवस

>> Tuesday, 15 September 2009

लहरपुर -सीतापुर आज तहसील दिवस पुलिस अधिचक श्री राम जी की अध्याचाता में हुआ। जहा एक ओर ९० प्रार्थना पत्र ए। वही वकील आज भी हरताल पर रहे। और उन्होंने तहसील परिसर में आकर जम कर नारे बजी की। ९० प्राप्त प्राथना पत्रों में ८ मौके पर निस्तारित कर दिए गए।
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

मासूम के साथ बलात्कार

>> Sunday, 13 September 2009

लहरपुर - सीतापुर कल दिनांक १२-०९-०९ को मोहल्ला बागवानी टोला निवासी नसीर की पुत्री मंतशा को मोहल्ला लोखारिया पुर निवासी मुन्ना ने बहलाफुसला कर उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। मंतशा की उम्र केवल ५ वर्ष है। पीड़ित के बाबा ने कोतवाली में मुन्ना के विरूद्व मुकदमा पंजीकृत करा दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

प्रमुख सचिव लहरपुर में कल..

>> Monday, 29 June 2009

उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा में अनुरूप बड़े अधिकारियों के दौरे दूर दराज़ के क्षेत्रों में लगने शुरू हो चुके हैं इसी क्रम में कल प्रमुख सचिव स्तर की अधिकारी वृंदा स्वरुप कल लहरपुर में आयोजित तहसील दिवस में अध्यक्षता करेंगीं। इसके पश्चात् उनका अम्बेडकर ग्राम दारानगर जाने का कार्यक्रम भी है जहाँ वे कराये जा रहे कार्यों का भौतिक सत्यापन भी करेंगीं. उल्लेखनीय है कि काफी समय बाद तहसील दिवस इतने बड़े अधिकारी के संरक्षण में संपन्न होगा.
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

बालक से दुराचार...

>> Wednesday, 10 June 2009

नगर के लोखरियापुर मोहल्ले में कल रात पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने लड़के के साथ दुराचार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू पुत्र राजा राम को बहाने से बुलाकर मतलूब पुत्र जमील ने दुराचार किया। घटना को अंजाम देने के बाद दुराचारी मौके से फरार हो गया। इस बात की पुलिस में शिकायत की गई जिससे बाद में आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश देना शुरू किया गया। समाचार लिखे जाने तक अभियुक्त को पकड़ा नहीं जा सका है। मामले को सुलझाने और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जिले के आला अधिकारी लहरपुर थाने में उपस्थिति हैं। साथ ही पुलिस उप महानिरीक्षक लखनऊ के भी नगर आगमन की चर्चा है।


अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

बारिश से मौसम सुहाना..

>> Saturday, 6 June 2009

लगातार कई दिनों की गर्मी के बाद आज सुबह ४.१५ पर आई आंधी और बारिश ने नगर का मौसम सुहाना कर दिया। पिछले कई दिनों से बहुत ही उमस भरी गर्मी होने के कारण तापमान फिर से ४२ डिग्री तक पहुँच गया था पर आज तापमान अचानक गिर कर २० डिग्री से भी नीचे चला गया जिससे लोगों ने बहुत राहत महसूस की। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थानीय कारणों से बारिश हो रही है और इसके लंबे चलने की संभावना नही है । फिल हाल तो गर्मी से राहत पाकर सभी बहुत प्रसन्न दिखाई दिए.


अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

आख़िर हाथी से उतार दिए गए बुनियाद

>> Wednesday, 27 May 2009

जिस बात का अंदेशा बुनियाद हुसैन के टिकट कटने के बाद से ही लगाया जा रहा था वह चुनाव समाप्त होने के बाद सही साबित हुआ। बसपा ने लहरपुर के पूर्व विधायक एवं मंत्री हाजी बुनियाद हुसैन अंसारी को कल पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगते हुए निकाल दिया। जैसी कि इस ब्लॉग में पहले भी सम्भावना दिखाई गई थी कि ऐसे में बुनियाद कांग्रेस में जा सकते हैं तो आज के समय में कांग्रेस के बढे हुए ग्राफ को देखते हुए वहां जाना भी फायदे का सौदा ही होने वाला है। सपा में जनपद के अन्य घाघ नेता पहले से ही बैठे हुए हैं और वे बुनियाद जैसे महत्वकांक्षी व्यक्ति को आसानी से पचा नहीं पायेंगें पर कांग्रेस में वे आसानी से जा सकते हैं। लेकिन उनकी पुरानी गतिविधियों को देखते हुए आज जब कांग्रेस मज़बूत होती दिखाई दे रही है तो वहां पर इनका कितना स्वागत किया जाएगा यह देखना है। वैसे भी जितिन प्रसाद के कारण अब सीतापुर-लखीमपुर कांग्रेस में वही होगा जो वे चाहेंगें । ऐसे में बुनियाद को कांग्रेस की हरी झंडी कब मिलती है यह समय ही बताएगा।
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

इंटर का रिजल्ट आया,

पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर में इंटर के परीक्षाफल में जुगुल किशोर गोविन्द प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर ने अपने पुराने रिकार्ड को बनाये रखा है। एक ओर जहाँ सारे विद्यालय अच्छे रिजल्ट के लिए तरसते रहते हैं वहीं विद्या मन्दिर अपने रिजल्ट से सभी को पीछे छोड़ता रहा है। इसमें ६० प्रथम, २० द्वितीय और ३ अनुत्तीर्ण हुए हैं।
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

विधायकी के बाद अब सांसदी भी लहरपुर आई...

>> Sunday, 17 May 2009

आज़ादी के बाद इतने लंबे अन्तराल के बाद दो वर्ष पूर्व जब मो० जासमीर अंसारी लहरपुर के विधायक बने थे तो क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई थी। और इस बार १५ वी लोकसभा के चुनाव में लहरपुर नगरपालिका अध्यक्ष कैसर जहाँ सीतापुर की संसद भी चुन ली गई हैं जिससे नगर में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। कल जीतने के बाद पहली बार नगर आगमन पर जिस तरह से लोगों ने रंग खेला उससे लग रहा था कि होली आ गई है और रात के समय की आतिशबाजी ने भी दिवाली की याद दिला दी। ऐसा लगा कि जैसे नगर ने सारे त्यौहार एक दिन में ही मना लेने का मन बना लिया हो।
इस चुनाव में जीत के बाद राजनैतिक लोग भी मो० जासमीर के चुनाव प्रबंधन के कायल हो गए हैं कि उन्होंने इतने कम समय में जितने भी चुनाव लड़े सभी में जीत हासिल की। फिलहाल तो लहरपुर का जनपद की रानीति में दबदबा और रुतबा तो बढ़ ही गया है। आशा है कि वे सांसद कैसर जहाँ के साथ मिलकर जनपद की तस्वीर बदलने में सफल हो पायेंगें।
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

दुर्घटनाएँ

>> Wednesday, 6 May 2009

कल शाम शहर बाज़ार स्थित फव्वारे के पास एक अनियंत्रित पिक अप वाहन की चपेट में आकर ४ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से दो को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय सीतापुर भेज दिया गया था. मो चिक्की टोला में शाम आई आंधी से सड़क पर जा रहे एक घोडे वाले की दीवार गिरने से मौत हो गयी.
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

मतदान शान्ति पूर्ण संपन्न

>> Thursday, 30 April 2009

लम्बी लाइन में लगे मतदाता

अपने मताधिकार का प्रयोग करती बसपा प्रत्याशी कैसर जहाँ



लहरपुर-सीतापुर आज लोकसभा का मतदान शान्ति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। किसे भी प्रकार के कोई भी अप्रिय घटना के ख़बर नही मिली । मतदाता भरी दोपहर में लम्बी लेने में वोट डालने का इंतजार करते नजर आए। शुरूवात में ढीले मतदान के ख़बर मिली थी। लकिन जैसे जैसे दिन घटता गया लोगो में मतदान के प्रति उत्साह देखा गया। कुल मिला कर ५५ प्रतिशत मतदान की अपुष्ट ख़बर है।




बीती रात लाखो के चोरी


अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें॥


लहरपुर-सीतापुर, बीती रात नगर के मुख्य खात्रियाना चौराहा पर चोरों ने तीन दुकानों पर चोरी करके करीब ८ लाख के माल पर हाथ साफ़ किया । पीड़ित दुकानदार अमित मेहरोत्रा, आशीष टंडन और बृज बिहारी रस्तोगी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है । चुनाव के इस माहौल में जिस तरह से स्थानीय पुलिस को बाहर भेज दिया जाता है और स्थानीय स्तर पर कुछ भी नहीं हो सकता है वह निश्चित ही चिंता का विषय है। आज चुनाव प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना है इसलिए अभी इस मामले में कुछ होने से रहा। चोरों ने जिस तरह से इलेक्ट्रॉनिक सामन की चोरी की है उससे तो यही लगता है की ये या तो किसी बड़े गिरोह से संबंधित हैं या फिर इनको इलेक्ट्रॉनिक सामान के बारे में कुछ भी पता नहीं है। फिल हाल कड़ी सुरक्षा कादावा करने के बीच इस तरह से मुख्य व्यापारिक एवं आवासीय स्थल से इतनी बड़ी चोरी सकते में डालने वाली तो है ही।

लहरपुर में फ्लेग मार्च

>> Wednesday, 29 April 2009

सुरछा baloo के साथ पुलिस के आधिकारी

अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें॥


लहरपुर-सीतापुर मतदान के दिन नजदीक आते ही नगर में पुलिस के साथ सेना का फ्लेग मार्च चालू हो गया है आज सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में जोशी ताल चुंगी, गन्नी टोला, बहती खत्रियाना चौराहा होते हुए पुरे नगर में भ्रमण किया। जिससे चुनाव आयोग ने बता दिया की वो अबकी बार चुनाव में किसे भी प्रकार के कोई कोताही नही बत्रत्नी वाली।

चुनाव पर्यवेक्षक का तूफानी दौरा

>> Saturday, 18 April 2009

लहरपुर -सीतापुर लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासन बिल्कुल चाक चौबंद है। जहाँ एक और आचार संहिता के उल्लंघन न हो इस के लिए प्रत्येक चुनावी मीटिंग की विडियो ग्राफी हो रही है। वही पर चुनाव पर्यवेक्षक प्रत्येक बूथ पर जा कर ख़ुद जाँच कर रहे है। कुल मिलकर प्रशासन किसी भी तरह की कोई भी ढिलाई करने वाला नही।
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

चुनाव प्रचार पुरे शबाब पर

>> Tuesday, 14 April 2009

लहरपुर - सीतापुर
लोक सभा चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है। जहाँ एक ओर बसपा प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है वही भाजपा प्रत्याशी ज्ञान तिवारी भी ब्रह्मण वोटो के ध्रुवी करण के वजह से अपनी जीत सुनिचित मान रहे है। तो सपा प्रत्याशी भी अपनी जीत कुर्मी वोटो के बल पर तय मान रहे है । वही कांग्रेस के उमीदवार और राजनीत के पुराने खिलाड़ी राम लाल राही भी अपने आप को कम नही आंक रहे है। कुल मिलकर सीतापुर लोकसभा का चुनाव काफी रोमांचक स्थिति में है। ३० अप्रैल के मतदान और १६ मई के मत-गणना के बाद ही पता चलेगा के ऊँट किस करवट बैठेगा।
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

बिजली विभाग का कैंप लगा.

>> Monday, 30 March 2009


नगर में कल बिजली विभाग की तरफ़ से कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में उपभोक्ताओं ने अपने नियमित बिलों का भुगतान किया तथा विवादित बिलों के मामलों को सुलझने का प्रयास किया गया। उल्लेखनीय है कि समय से बिलों को न भर पाने के कारण बहुत से बिल विवादित हो जाते हैं पर विभाग के नियमों की समझ न होने से रोज़ ही चकचक होती रहती है।
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

सपा का कार्यकर्ता सम्मलेन..

>> Tuesday, 24 March 2009

संबोधित करते प्रत्याशी महेंद्र वर्मा

नगर में शहर बाज़ार में सपा ने चुनाव की तैयारियों को अपने कार्यकर्त्ता सम्मलेन में परखा। बहुत दिनों के बाद नगर में किसी दल का कार्यकर्त्ता सम्मलेन इस स्तर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद के सपा नेता गण उपस्थिति थे।

अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

विकलांगों का सम्मान

>> Sunday, 22 March 2009


नगर में मोहल्ला बागवानी टोला के युवकों द्वारा कल विकलांग लोगों का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में इन लोगों द्वारा नगर में संपर्क कर विकलांगों को एक जगह पर इकठ्ठा किया गया और उनके लिए कुछ खाने पीने की भी व्यवस्था भी की। आयोजकों का कहना था की इस तरह से वे हर इन्सान के दिल में प्यार जगाना चाहते हैं, अगर किसी वजह से कोई जिस्मानी तौर से आम लोगों जैसा नहीं है तो उसे इस बात का एहसास नहीं दिलाना चाहिए । किसी की मदद करना अच्छा है पर इस तरह से मदद की जाए कि किसी को इस बात से बुरा न लगे. कार्यक्रम में

हारून, मो0 एजाज खान , जमाल अहमद , महताब आलम, चंदन , राम प्रसाद , इशरत अली , पप्पू , मोह . आशिफ आदि उपस्थिति थे। आयोजकों में आरिफ सर , शकील हुसैन , नज़फ खान , सईद अहमद , सब्भु , पुल मियां , जावेद खान , तौकीर आलम (मुन्ना ) , जुबेर खान , फिरोज खान , अकील खान आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया.
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

भाजपा का होली मिलन...

>> Saturday, 21 March 2009


चुनाव की आहट के बाद अब सभी प्रत्याशियों को तीज त्यौहार भी ज़्यादा याद रहने लगे हैं। आज इसी क्रम में भाजपा ने राम लीला मैदान में होली मिलन के बहाने से अपने वोटरों को इकठ्ठा करने की जुगत अपनाई। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं समेत बहुत से स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. इस कार्यक्रम में नगर भाजपा के सभी लोग तथा अन्य आमंत्रित लोग भी उपस्थिति थे। नेताओं ने इस अवसर पर हवन पूजन भी किया। उल्लेखनीय है की भाजपा के मज़बूत प्रत्याशी के आ जाने से जहाँ कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है वहीं साल भर से भाई-चारा बनने में लगे नेताओं के लिए अब अपनी रोटियां सेंकना मुश्किल हो रहा है।
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

बुनियाद को हाथी के बाद अब हाथ का सहारा

>> Friday, 20 March 2009

जिले में तेज़ी से बदलते राजनैतिक माहौल में आख़िर कार आज बसपा ने बुनियाद की बुनियाद हिला कर लहरपुर नगर पालिका की अध्यक्ष कैसर जहाँ को अपना सीतापुर से प्रत्याशी घोषित कर दिया। जैसा कि कल से ही लगने लगा था कि थानाध्यक्ष लहरपुर की शिकायत के बाद शायद ही बुनियाद पर बसपा दांव लगाये आज वैसा ही हो गया। जनपद में राम आसरे वर्मा के स्थान पर भाजपा के ज्ञान तिवारी के आने के बाद से ही सारे समीकरण बिगड़ने लगे थे। चुनाव घोषित होने के पहले जो एक दूसरे के विरोधी थे वे आज एक दूसरे की बाँहों में झूले झूल रहे हैं। रंजना बाजपाई अब बसपा में हैं तो बुनियाद को हाथी से उतरने के बाद हाथ अच्छा लगने लगा है। जिस तरह से सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी सामने आ चुके हैं पर कांग्रेस अपनी परिपाटी के अनुसार आखिरी समय तक इंतज़ार कर रही है, ऐसे में बुनियाद की नाराज़गी का फायदा कांग्रेस भी उठाना चाहेगी। जिले में कांग्रेस में भी हाजी जलीस अंसारी ख़ुद एक प्रत्याशी है तो वे किसी भी कीमत पर बुनियाद को कांग्रेस में देखना पसंद नहीं करेंगें। फिलहाल चुनाव के इस मौसम में दलीय निष्ठा को त्याग कर दूसरे से हाथ मिलाने वालों को चुनाव के बाद क्या मिलेगा यह तो समय ही बताएगा पर लहरपुर के विधायक जासमीर अंसारी पर अब अपनी धर्म-पत्नी को संसद तक पहुँचाने के लिए बहुत दबाव होगा क्योंकि राजनीति के अखाड़े के पुराने खिलाड़ी बुनियाद के साथ इस तरह से पार्टी के व्यवहार के बाद किसी के लिए भी चुनाव में बहुत सारी मुश्किलें ही आने वाली हैं। फिल हाल भाजपा इस सारी चुनावी तिकड़म को पूरे मज़े से देख रही है क्योंकि उसके घर में सीतापुर में तो कम से कम कोई झगडा नहीं है।


अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

बुनियाद मुश्किल में..

>> Thursday, 19 March 2009

सीतापुर जनपद में लड़ने वाले सभी नेताओं के लिए आचार संहिता की फांस बुरी तरह से परेशान करने वाली साबित हो रही है। बसपा के प्रत्याशी बुनियाद हुसैन अंसारी के खिलाफ थानाध्यक्ष लहरपुर ने शिकायत की है कि उन्होंने फ़ोन पर २०,००० रुपयों की मांग की है। इस ख़बर के बाद क्षेत्र में बसपा कार्यकर्ताओं में परेशानी दिखाई दे रही है। थानाध्यक्ष ने अपनी शिकायत को रोज-नामचे पर भी चढ़ा दिया है और यह सारा मामला मीडिया सहित सभी के संज्ञान में आ चुका है। ज़ाहिर है कि विपक्षी इसे मुद्दा बनाना चाहेंगें और साथ ही बसपा में बुनियाद के विरोधी भी इसी बात को लेकर पार्टी को समझाने की कोशिश करेंगें कि इसी बहाने उनका टिकट काट दिया जाए। उल्लेखनीय है कि १९९६ में बसपा सरकार में मंत्री रहते हुए भी विवाद में आने के कारण इनको पार्टी ने मंत्री पद से हटा दिया था। अब यह देखना बचा है कि किस तरह से बुनियाद अपनी बात को सही साबित करेंगें, चुनाव के कारण बिना कोई ठोस कारण बताये किसी अधिकारी का तबादला भी नहीं किया जा सकता है जो कि बुनियाद के खिलाफ जा सकता है। फिल-हाल बसपा की अंदरूनी राजनीति की आंच में बुनियाद को झुलसता देख अन्य दलों के साथ बसपा में उनके विरोधी भी मस्त हैं.
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

फव्वारे की धूम..

नगर में विकास कार्यों के क्रम में कराये जा रहे निर्माण में हरगोविंद चौराहे पर बनने वाले फव्वारे के चल जाने से यहाँ पर सुबह शाम मेले जैसा माहौल रहता है। रात ९ बजे बिजली के आने की प्रतीक्षा करते हुए बहुत से लोग यहाँ पहले से ही इकट्ठे हो जाते हैं तथा बिजली आने पर फव्वारे के चलने पर इसका आनंद लेते हैं। इसी तरह सुबह घूमने जाने वाले लोग भी इसी चौराहे का रुख करते हैं और यहाँ पर इधर उधर बैठ कर आनंद लेते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि इस तरह के तीन फव्वारों का निर्माण होना है जिसमें से मज़ाशाह चौराहे वाले का उद्घाटन तो मुहर्रम के पहले ही हो गया था और हरगोविंद चौराहे पर यह होली के पहले से चलना शुरू हो चुका है। इसी क्रम में नगर पालिका कार्यालय के सामने शहर बाज़ार में भी तीसरे फव्वारे का निर्माण चल रहा है। एक ओर जहाँ कुछ लोग इस तरह के विकास के समर्थक दिखाई देते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे पैसे की बर्बादी मानते हैं और कहते हैं कि जब लखनऊ में अटल बिहारी के बनवाये फव्वारे बेकार हो चुके हैं तो भविष्य में इन की देख भाल कौन करेगा ? फिल-हाल तो नगर में आने वाले लोग इन को देख कर कुछ सुकून तो महसूस ही कर रहे हैं.
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

भाजपा का रोड शो

>> Saturday, 14 March 2009


भाजपा के सीतापुर से घोषित प्रत्याशी ज्ञान तिवारी ने पूरे लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण किया. इस अभियान की शुरुआत उन्होंने सीतापुर से की और महमूदाबाद सिधौली, बीसवां, लहरपुर, सकरन हरगांव आदि में रोड शो किया. उल्लेखनीय है कि सीतापुर सीट पहले समझौते कि अंतर्गत रालोद को दे दी गयी थी पर अंतिम समय में सपा कि तरफ से वर्मा प्रत्याशी घोषित हो जाने कि बाद अब यह सीट फिर से भाजपा को मिल गयी है. बहुत समय बाद मात्र यह प्रत्याशी ही ऐसा दिखाई दिया है कि जिसके नाम पर पूरी भाजपा कि पुराने कार्यकर्त्ता भी पूरे जोश में आ गए हैं. इससे पहले जनार्दन मिश्रा के चलते पूरी पार्टी में कोई जान दिखाई नहीं देती थी पर इस बार भाजपा भी मैदान में कुछ ठीक से ताल ठोंकने के मूड में दिखाई दे रही है.

होली पत्रिका गुलाल

>> Friday, 13 March 2009


गांजर की प्रसिद्द होली पत्रिका गुलाल इस बार भी काफी अच्छे रूप में पाठकों के सामने आई है. इस अच्छे प्रयास के लिए पत्रिका का संपादक मंडल बधाई का पात्र है जो निरंतर इतने वर्षों से उच्च स्तरीय पत्रिका को जनता के सामने प्रस्तुत कर रहा है. होली के हुडदंग में काफी पहले से प्रयास करके साहित्यिक सुरुचि वाली सामग्री को प्रस्तुत करने का प्रयास वास्तव में सराहनीय है.इस वर्ष गुलाल का रजत जयंती विशेषांक आया है जिसकी एक झलक हम अपने पाठकों के साथ बाँट रहे हैं. इस सुन्दर प्रयास के लिए कुंवर आलोक सीतापुरी-प्रधान संपादक, डॉ मुंशी लाल वर्मा प्रबंध-संपादक बधाई के पात्र हैं. आशा है की यह पत्रिका प्रति वर्ष होली को और भी रंगीन करती रहेगी और साहित्य प्रेमी समाज को मानसिक भूख मिटने का एक अवसर भी प्रदान करती रहेगी.

होली मिलन संपन्न

>> Wednesday, 11 March 2009



कल मन्दिर श्री हनुमत निवास में होली मिलन समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर के विभिन्न भागों से आए हुए लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर होली पर बधाइयाँ दीं। उल्लेखनीय है की यह होली मिलन समारोह वर्ष १९८३ से निरंतर किया जा रहा है जिसमें मोहल्ला पटकी टोला, मीरा टोला के निवासी मिलकर उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं तथा बच्चे मिलकर सारी व्यवस्था सँभालते हैं। नगर में अपनी तरह का यह एकमात्र सार्वजानिक होली मिलन कार्यक्रम है जो जन सहयोग से तथा सभी के उत्साह से बराबर संपन्न होता रहता है. इस कार्यक्रम में नगर के आस पास के कुटी फरीदपुर, राजापुर, गौरिया आदि स्थानों के लोग भी भाग लेते हैं। नगर के सभी मोहल्लों के लोग यहाँ पर आकर इसे सफल बनने में कोई कसार नहीं छोड़ते हैं.

होली की शुभ-कामनाएं..

होली पर आप सभी को ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनायें ... जीवन में आप सभी को वह सारा कुछ मिले जिसकी आप कामना करते हों.... रंगों के उत्सव को अपना लें और मस्ती के साथ खूब रंग में भीगें.... मस्ती आपकी सारे साल तक आपको जीने की प्रेरणा देती रहे इसी कामना के साथ आप की लहरपुर blog टीम आपके साथ रहते हुए होली के हुडदंग में शामिल हो जाती है ... होली है....

क्या कुछ देखा.??...

>> Tuesday, 10 March 2009



चौंकिए मत...... यह कहीं और का चित्र नहीं........ बस रात के समय सीतापुर से वापस आते समय हरगोविंद चौराहे(बिसवां तिराहे) का है जिसे देख कर लहरपुर का एहसास होता है... देख लो कि कहीं लखनऊ बनने के चक्कर में हम अपनी जड़ों से दूर तो नहीं हो रहे.... ऊपर वाला न करे कि कभी हम एक दूसरे के लिए उतने अजनबी हो जायें जैसे कि लखनऊ में लोग होते हैं.... जड़ों से जुडें... बस इतना सा खवाब ही तो है..............

सपा का कार्यालय खुला

चुनाव की आहट के साथ ही नगर में चुनावी गतिविधियाँ तेज़ होती चली जा रही हैं। इसी क्रम में कल समाजवादी पार्टी के सीतापुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी महेंद्र वर्मा ने अपने नगर कार्यालय का गंगा मिसिर की कोठी में शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जनपद सीतापुर के सपा के सभी वर्तमान एवं भूतपूर्व विधायक गण भी उपस्थिति थे। कार्यकर्ताओं के भारी उत्साह के बीच चुनाव आयोग के निर्देशों की धज्जिया भी उड़ती दिखाई दीं जब इस अवसर को प्रदशन का एक रूप मानकर वाहनों के काफिले के रूप में ज़ोर दिखाया गया। इस कार्यक्रम के चलते मज़ाशाह चौराहे पर काफी देर तक जाम लगा रहा जिससे आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। उल्लेखनीय है की सपा द्वारा अन्तिम समय में श्री वर्मा को प्रत्याशी घोषित किए जाने से कुर्मी बिरादरी में ज़बरदस्त उत्साह दिखाई दिया क्योंकि शायद लहरपुर विधान सभा के कुर्मी वोटर इसे एक अवसर के रूप में लेकर अपनी पिछली ग़लतियों को सुधारना भी चाहते हैं.

भोलिया बाबा मन्दिर में निर्माण जारी.

>> Thursday, 26 February 2009

नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित प्राचीन श्री भोलिया बाबा मन्दिर में निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है। इस समय यहाँ पर मुख्य मन्दिर के सामने एक भव्य हाल का निर्माण कराया जा रहा है । उल्लेखनीय है की यह मन्दिर यहाँ पर बहुत ही प्रसिद्द है तथा स्थानीय निवासी बाबा का आशीर्वाद लिए बिना किसी भी शुभ कार्य को शुरू नहीं करते हैं। यहाँ पर किसी बड़े कार्यक्रम के होने की स्थिति में लोगों को खुले में बैठना पड़ता था तथा पानी धूप से बचत नहीं हो पाती थी। यह स्थान बन जाने से इस तरह की समस्या से सदैव के लिए छुटकारा मिल जाएगा और भक्त गण आसानी से अपनी आराधना कर सकेंगें.

फिर से कटी केबल

आज नगर में कसरैला चुंगी पर बनाये जा रहे द्वार के कारण फिर से बीएसएनएल की ओप्टिकल फाइबर केबल कट गई जिससे लहरपुर,तम्बौर, शाहपुर, लालपुर समेत इस मार्ग के सभी स्थानों पर निगम की सेवाए ध्वस्त हो गई। नगर में काफी दिनों से निर्माण कार्य चल रहा है जिससे रोज़ ही किसी न किसी स्थान पर इस तरह की घटना होती ही रहती है। उल्लेखनीय है कि निगम या नगर पालिका दोनों ही इस बात को एक दूसरे पर थोप कर काम चला रहे हैं और दूर दराज़ के स्थानों समेत नगर में भी लोग बीएसएनएल की सेवाओ से रोज़ ही वंचित हो जा रहे हैं। गौरिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक की दशा तो ऐसी स्थिति में बहुत ही ख़राब हो जाती है क्योंकि जब ग्राहक किसी आवश्यक काम से यहाँ पर आते हैं तो उन्हें पता चलता है कि आज तो काम ठीक से नहीं हो पा रहा है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को लालपुर बाज़ार होने के कारण बैंक में काम कि कुछ अधिकता भी रहती है.

राजा टोडरमल की पुस्तक का विमोचन हुआ

>> Thursday, 19 February 2009

राजा टोडरमल पर लिखी पुस्तक का विमोचन करते हुए प्रसिद्द नृत्यांगना डोनागांगुली साथ में पुस्तक के लेखक संतोष कश्यप

लहरपुर - सीतापुर
आज सीतापुर महोत्सव में लहरपुर के संतोष कश्यप द्वारा लिखित पुस्तक राजा टोडरमल के जीवनी एवं लहरपुर का इतिहास का विमोचन ओडिसी की प्रमुख नृत्यांगना डोना गांगुली द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजा टोडरमल स्मारक समिति के अध्यक्ष संजय पुरी लहरपुर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हसीं अंसारी , शुएब अहमद , संजय मेहरोत्रा आदि उपस्थिति थे ।

यूनियन बैंक की शाखा खुली

>> Saturday, 14 February 2009

नगर में अब जनता को बैंक की सेवाओ के लिए एकमात्र बैंक इलाहाबाद पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा । पहले दिसम्बर में भारतीय स्टेट बैंक और कल यूनियन बैंक की शाखा खुल जाने से राहत तो महसूस ही हो रही है। यूनियन बैंक की शाखा मज़ाशाह चौराहे पर कल खुल गई है। यह पूर्णतया संगणक आधारित है तथा जल्दी ही इसमें सी बी एस सेवा भी शुरू हो जायेगी.

फिर से कटी केबल

>> Sunday, 8 February 2009

आज कल आए दिन बी एस एन एल की केबल कट जाने से नगर में दूरभाष सेवा बाधित रहने लगी है। आज सुबह ८ बजे एक बार फिर से केबल कट जाने से संचार सेवाओ पर बुरा असर पड़ा। सबसे ज़्यादा असर भारतीय स्टेट बैंक की गौरिया स्थित शाखा पर पड़ा क्योंकि यह शाखा सी बी एस होने से यहाँ पर लिंक टूटने पर सारा काम रुक जाता है और कर्मचारी चाहकर भी ग्राहकों को सेवा नहीं दे पाते हैं । दिसम्बर माह से केबल काटने की यह पांचवी घटना है। उल्लेखनीय है कि इस सबसे जहाँ एक ओर संचार निगम की सेवा बाधित होती है वहीं दूसरी ओर निजी संचालकों की सेवाएं चलती रहती हैं। निर्माण कार्य में केवल निगम की ही केबल कटना भी कुछ समझ नहीं आता क्योंकि केबल तो अन्य की भी पड़ी हुई हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि निगम की केबल मानकों के अनुसार न हों या फिर किसी साजिश के तहत ही ऐसा किया जा रहा हो। बहर हाल विकास के नाम पर आम जन अपने फ़ोन को तकते हुए समय बिताते हैं कि शायद अब चालू हो जायें.

सड़क निर्माण जोरों पर

>> Thursday, 5 February 2009



लहरपुर खैराबाद मार्ग पर वर्तमान में सड़क को चौड़ा करने का काम तेज़ी से चल रहा है। कसरैला के आगे तक सड़क को दोनों तरफ़ से चौड़ा करके गिट्टी डाल दी गई है तथा रोलर चलाकर मार्ग को बराबर किया जा रहा है। आशा है की इस सड़क के बन जाने के बाद लखनऊ जाना सुगम हो जाएगा क्योंकि जो समय इस एकल मार्ग पर लगता था उसमें काफी कमी हो जायेगी.

बसंत पंचमी मनाई गई..

>> Saturday, 31 January 2009

हवन करती महिलाएं
पीले वस्त्रों में सजी माँ गायत्री
आज मन्दिर श्री हनुमत निवास में गायत्री परिवार लहरपुर द्वारा बसंत पंचमी का आयोजन किया गया इसमें महिला मंडल की बहुत अच्छी भागीदारी रही। कार्यक्रम में हवन आदि भी किया गया तथा बाद में उपस्थित सभी लोगों ने तहरी का प्रसाद ग्रहण किया। उल्लेखनीय है की गायत्री परिवार द्वारा वर्ष बसंत पंचमी का पर्व धूम धाम से मनाया जाता है।
इसके अतिरिक्त नगर में अन्य स्थानों पर भी बसंत पंचमी मनाई गई जिसमें मुख्य रूप से संघ द्वारा संचालित विद्यालयों ने भाग लिया तथा छात्रों को विद्या की देवी माँ शारदा की आराधना करने के बारे में बताया गया.

मामूली बात पर संघर्ष..

>> Friday, 30 January 2009

कल शाम केसरी गंज और ताह पुर के निवासियों के बीच जमकर संघर्ष हुआ जिसमें कई लोग घायल हो गए। विवाद का कारण बस के किराये को बताया जा रहा है। मात्र ५ रूपये के कारण शुरू हुए विवाद ने दोनों स्थानों के निवासियों को एक दूसरे के प्रति संदिग्ध बना दिया तथा अविश्वास के बीज पनप गए हैं। घटना की शिकायत थाना लहरपुर में भी की गई है।

गणतंत्र दिवस की धूम

>> Tuesday, 27 January 2009

विवेकानंद के रूप में सरस्वती विद्या मन्दिर का बालक

माँ सरस्वती के रूप में छात्रा


विद्या मन्दिर की भारत माता के झांकी



विद्या मन्दिर के बच्चों द्वारा निकला गया पथ सञ्चालन




लहरपुर -सीतापुर
नगर में आज पूरे दिन गणतंत्र दिवस की धूम मची रही. नगर पालिका में कायक्रम का नेतृत्व विधायक जासमीर अंसारी द्वारा किया गया. इसके अतिरिक्त तहसील,ब्लाक,थाना,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,आदि सभी सरकारी कार्यालयों में झंडा रोहण किया गया. खेम करन इंटर कॉलेज,सरस्वती विद्या मन्दिर, कैलाश नाथ, एच एम् एच, राईन, सेंट बिलाल आदि सभी कॉलेज, विद्यालयों में भी गणतंत्र दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया. अशोक शिशु वाटिका में कानपुर से आए श्री के.के.मेहरोत्रा जी द्वारा बच्चो को पुरुस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया। गणतंत्र दिवस पर में अपने बड़े भाई डॉ आशुतोष शुक्ला के साथ अनुज




गणतंत्र दिवस की धूम

>> Monday, 26 January 2009

नगर में आज पूरे दिन गणतंत्र दिवस की धूम मची रही. नगर पालिका में कायक्रम का नेतृत्व विधायक जासमीर अंसारी द्वारा किया गया. इसके अतिरिक्त तहसील,ब्लाक,थाना,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,आदि सभी सरकारी कार्यालयों में झंडा रोहण किया गया. खेम करन इंटर कॉलेज,सरस्वती विद्या मन्दिर, कैलाश नाथ, एच एम् एच, राईन, सेंट बिलाल आदि सभी कॉलेज, विद्यालयों में भी गणतंत्र दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया.

गणतंत्र दिवस पर नगर पालिका में सजावट

>> Sunday, 25 January 2009

पालिका का सभागार..


नगर पालिका का मुख्य भवन
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सदैव की भांति नगर में भी तैय्यारियाँ एवं उत्साह देखा गया. बच्चे जहाँ झंडे बनाने और खरीदने में व्यस्त रहे वहीं विद्यालयों ने अपने बच्चों की तैय्यारियों को आखिरी बार परखा. नगर पालिका में रात ९ बजे तक प्रधान लिपिक नीरज गौड़ तथा सभासद लल्लन खान तैय्यारियों में जुटे हुए थे. इन चित्रों के संकलन में हरीश रस्तोगी (गोलू भइया) का विशेष योगदान रहा जो रात में ९ बजे अपनी मोटर साईकल से मेरे साथ नगर पालिका तक गए.

निरीक्षण

सरकारी नौटंकी का एक और तमाशा आज नबीनगर में दिखाई दिया जहाँ पर पहले से ही तैयार मंडप में दूल्हे को लाकर पूछ लिया गया कि सब कुछ ठीक तो है न ? आख़िर इस तरह के निरीक्षण से सरकार को क्या पता चल जाता है ? यह लगता है की ये सिर्फ़ इसलिए ही किया जाता है कि देखा जा सके कि काम में कितना खाया पिया गया है ? सही तरह से हिस्सा पहुँच भी रहा है या नहीं ?इस निरीक्षण में खंड विकास अधिकारी एवं कुछ अन्य लोगों को कुछ सुनना भी पड़ा पर यह तो अब नौकरी का हिस्सा है और कोई इससे परेशान नहीं होता.

नवभारत टाईम्स की वेबसाइट पर

>> Friday, 23 January 2009

आज लहरपुर की आवाज़ को देश के बहुत ही प्रतिष्ठित समाचार पत्र "नवभारत टाईम्स" ने सारे विश्व में पहुँचा दिया. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह तस्वीरें आज सुबह १० बजे से पत्र के मुख्य प्रष्ट पर लगी हुई हैं. आप इन ख़बरों को नीचे दिए गए लिंक पर भी सीधे नवभारत टाईम्स की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. आप ये सभी तस्वीरें परसों ही देख चुके हैं. बधाई हो कि किसी ने तो इस बात को माना कि यह भी भ्रष्टाचार है.
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshowpics/4020253.cms

सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र की उपलब्धि

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लहरपुर में पहली बार सिजेरियन सेक्शन ऑपरेशन से जुड़वाँ बच्चों जन्म हुआ. इस पूरे ऑपरेशन में डॉक्टर रेनू पन्त, डॉक्टर महेश पन्त एवं अन्य चिकित्सा सहयोगियों ने भाग लिया। आज़ादी के इतने वर्षों बाद नगर में इस तरह से शल्य क्रिया द्वारा पहली बार बच्चे का जन्म अस्पताल में होना एक सुखद क्षण है। इस बात के लिए सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र की टीम बधाई की पात्र है.

बंदरो से त्रस्त लहरपुर

>> Wednesday, 21 January 2009

                                                        खात्रियाना चौराहा पर बंदरो का आतंक

नगर के पश्चिमी क्षेत्र इस समय बंदरो के आतंक से ग्रस्त है। बन्दर आए दिन कपड़े, भोजन और अन्य सामान का नुकसान किया करते है जिससे औरतों और छोटे बच्चों में काफी भय व्याप्त है। धार्मिक भावनाओं के कारण बंदरो से लोग नहीं बोलते है। लेकिन जब लंगूर आता है तब इन सब बंदरो के सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है, और सारे इधर उधर लंगूर से बचकर भागते है। मोहल्ले के लोगो ने नगर पालिका से मांग की है कि इन बंदरो को पकड़वाकर जंगल में भिजवाने का इंतजाम करे.

विकास का सच......


क्या आप की ऑंखें नाली की इन ईंटों पर १९७६ देख पा रही हैं ?

नए काम में पुरानी ईंटों का प्रयोग..... 


वाह रे जनता सब कुछ देख कर भी ठोकर खाने को तैयार ....?
 यह सभी चित्र पुलिस चौकी के पास चल रहे निर्माण कार्य के हैं जिसमें हद दर्जे की लापरवाही की जा रही है. इस समय पूरे नगर में निर्माण जोरों पर है पर मानकों और गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए कोई भी नियंत्रक दिखाई नहीं देता.


यातायात

>> Monday, 19 January 2009

नगर में इस समय निर्माण कार्य चल रहा है जिससे आने-जाने वाले लोगों को असुविधा हो रही है. कसरैला चुंगी पर बन रहे फव्वारे के कारण यातायात धीमा है. वहां पर ट्रुकों के निकलने से जाम की स्थिति बन जाती है. ध्यान देन की भरी वहां को पहले निकलने दें जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न होने पाए. चलते समय अपनी गति भी नियंत्रित रखें और सुरक्षित घर तक पहुंचें. तेज़ी से चलकर अपने व दूसरों के लिए खतरा न बढायें. आपकी सुरक्षा के लिए ही यह बातें यहाँ पर निवेदन के रूप में है.

नगर में सुरक्षा की कमी

>> Friday, 16 January 2009

नगर में जितिन प्रसाद के आगमन ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आज जी तरह से देश आतंक से जूझ रहा है उसको देखते हुए एक केंद्रीय मंत्री का इस तरह से अंधेरे में नगर का भ्रमण करना कितना उचित है ? पहली बात तो यह की हम सभी चाहते हैं की हमारे नेता हमारे बीच में पूरी तरह से सुरक्षित रहें पर चुनाव के समय इस तरह का घालमेल राजीव जी को और देश को बहुत भारी पड़ा था. आज भी देश के सामने आतंक की नई चुनौती है. इस बात को देखना स्थानीय प्रबंधकों का काम होना चाहिए कि कोई भी नेता किसी भी तरह से इस प्रकार के आयोजनों से दूर ही रहे. आवश्यकता होने पर किसी एक स्थान पर नेताओं को बिठा कर सभी को बुला लेना चाहिए. किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए. जितिन जैसे युवा लोगों से देश को बहुत आशा है उनसे भी निवेदन है कि आते जाते समय समय का ध्यान भी रखा करें जिससे सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता न करना पड़े. हम सभी को हर समय तैयार रहना चाहिए क्योंकि आतंक का कोई चेहरा नहीं होता वो किसी भी रूप में हमारे सामने आ जाता है. सभी के मंगल की कामना के साथ....

पहली बड़ी चुनौती....

>> Thursday, 15 January 2009

आज का दिन नगर के लिए बहुत ही भागम भाग वाला रहा. जहाँ एक ओर सपा तो दूसरी ओर बसपा और तीसरी ओर कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय थी आज की सभी ख़बरों के लिए मैं अपने सहयोगी अनुज मेहरोत्रा को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि उन्होंने इन सभी कार्यक्रमों की बहुत ही अच्छी फोटो आप तक पहुँचने का काम किया और खबरें लिखने का काम मुझे सौंप दिया. आज का दिन हमारे ब्लॉग के लिए एक चुनौती था पर हम लोगों ने मिलकर उनका सामना किया है अब यह तो आप सभी पाठकों पर है की वे हमारे इस काम को देखें और बताएं की इस सारे में हम कहाँ तक सफल हो पाए हैं.. आपके सुझाव आमंत्रित हैं. अपने फोटो संवाद दाता अनुज मेहरोत्रा के साथ मैं आशुतोष शुक्ल........

जितिन प्रसाद की पत्रकार वार्ता

                                                         पत्रकारों को उत्तर देते श्री जितिन प्रसाद

उपस्थित पत्रकार एवं अन्य लोग

आज नगर में केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया जिसका आयोजन लहरपुर के पत्रकारों द्वारा किया गया था. इसमें श्री प्रसाद ने यह स्पष्ट किया की सीतापुर से तम्बौर तक जो मार्ग बनने जा रहा है वह केन्द्रीय सड़क निधि से बनाया जा रहा है जिसका प्रस्ताव उनके द्वारा किया गया था पर यहं पर कुछ लोग इस तरह का भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे है कि यह काम उनके प्रयासों का फल है. उन्होंने आतंक वाद पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन लोगों ने आतंक से सख्ती से पेश आने के बजाय केवल राजनीति ही की है. संसद पर हुए हमले के समय भी कोई कड़ा कदम इन लोगों द्वारा नहीं उठाया गया.


मायावती का जन्मदिन मनाया गया

जनसभा में उपस्थित लोग

कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक जासमीर अंसारी
नगर में बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर पूरे विधान सभा से आए बसपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बसपा के निर्देश के अनुसार इस सभा की अध्यक्षता स्थानीय विधायक जासमीर अंसारी ने की. उन्होंने इस अवसर पर सरकार के कम काज पर प्रकाश डाला और बहिन जी के जीवन पर प्रकाश डाला.

हरगोविंद वर्मा को याद किया गया

                                                                    सभा स्थल पर आए लोग

                                                      मंच पर उपस्थित जितिन एवं अन्य सपा नेता

नगर ने आज अपने पूर्व संसद स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा जी की पुण्यतिथि पर उनको भाव-भीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर सपा के कई दिग्गज नेता इकट्ठे हुए और वर्माजी को सच्चा सेवक बताया और कहा की उनके जैसे नेता अब बहुत कम ही दिखाई देते हैं. कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक अनिल वर्मा द्वारा प्रति वर्ष अपने पिता जी की याद में किया जाता है. कस्रैला चुंगी पर स्थित स्व्र० वर्माजी की मूर्ति पर आए हुए नेताओं व जनता ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर प्रदेश में चुनावी गठबंधन की भावी झलक भी दिखायी दी जब इस्पात राज्य मंत्री जितिन प्रसाद भी इस कार्यक्रम में पहुँच गए. उल्लेखनीय है कि जितिन राहुल गाँधी के खास मित्रों में से हैं और उनका यहाँ होना जनपद के सपा- कांग्रेस नेताओं को यह संदेश तो दे ही गया कि अभी गठबंधन के सारे विकल्प खुले हुए हैं और विरोधियों की नींद उडाने का काम भी हो गया. अंत में अनिल वर्मा ने आए हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया.









१.५१ लाख की कुश्ती ड्रा

                                                  ज़ोर आजमाइश करते दो पहलवान

                                 दंगल आयोजक हँसीन खान के साथ भारत केसरी जगदीश पहलवान और गुलाम साबिर पहलवान

लहरपुर-सीतापुर
अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता के अन्तिम दिन को १.५१ लाख के कुश्ती  भारत केसरी मास्टर चन्दगी राम के सुपुत्र जगदीश पहलवान और मेरठ के गुलाम साबिर पहलवान के बीच हुई। जिसमे कुश्ती   के एक से एक से बढ़कर एक दांव  देखने को मिले। एक अन्य ३०००० की कुश्ती   सुरजीत पहलवान पंजाब और अशोक पहलवान दिल्ली  के मध्य हुए। ये कुश्ती  इतने शानदार थी की पहलवानों को हटाने के लिए पुलीच का सहारा लेना पड़ा। जनता के बेहद मांग पर बाबा बजरंगी की २ कुश्ती  हुए जिसमे बाबा ने अभिमुं कानपूर और गोविन्द दिल्ली   को हरा कर विजय हासिल की। बाबा और गोविन्द की कुश्ती   काफी अच्छी हुई । ज्ञात हो के बाबा को लहरपुर का पूरा समर्थन  प्राप्त है। बाबा जब कुश्ती  के लिए अखाड़े  में जाता है तो सभी और से बाबा-बाबा के आवाजे आती है। बाबा अपने जीते पैसे के एक अनाथ आश्रम कुरुक्षेत्र में चलाते है। जिसमे ४०० बच्चे रहते है। बाबा ने अपने कुश्ती  से सबका मन मोह लिया। संजय गाजीपुर, वसीम मोहम्मदाबाद, राजू गाजीपुर संजय गाजीपुर आदि विजयी रहे। महिला कुश्ती  में मंजीत ने उपेन्द्र को और सुनीता ने रूपेंद्र को पराजित किया। दंगल के समापन पर हसीं खान ने कहा की दंगल कराना लहरपुर के प्राचीन परम्परा रही है। उसे परम्परा को हमने जीवित रखा है। आयोजक चाँद खान ने १५-१-२००९ को रात्रि में रंगा रंग कार्यक्रम   करने का एलान किया है। 

दंगल अपने पूरे शबाब पर

>> Tuesday, 13 January 2009

                                                     बाबा बजरंगी और गूंगा पहलवान के हाथ मिलवाते लहरपुर चौकी प्रभारी

नगर में आयोजित हो रही कुश्ती प्रतियोगिता में आज बाबा बजरंगी की धूम रही, आज यहाँ पर महिलाओं की कुश्ती भी हुई जोकि नगर में चर्चा का विषय है. फिलहाल बाबा बजरंगी अपने दांव से बाकि लोगो को चित करने में सफल हो पा रहे हैं. आयोजक हसीन खान लोगों के उत्साह को देखकर बहुत खुश दिखाई दे रहे थे.

लापरवाही की हद....

नगर में चल रहे विकास कार्य चलने के कारण रोज़ ही बीएसएनएल का नेटवर्क फ़ेल हो रहा है, निर्माण से जुड़े ठेकेदारों द्वारा बिना किसी योजना के काम किए जाने से तार कटने से बी एस एन एल की सेवाएं रोज़ ही बाधित हो रही हैं. उल्लेखनीय है कि निगम द्वारा कहीं पर भी केबल डालने पर नगर पालिका परिषद् बिल पकड़ा देती है पर ख़ुद अपने ठेकेदारों को निर्देशित करना मुनासिब नहीं समझती कि वे भी ठीक तरह से नियमानुसार काम करें. अब गलती चाहे जिसकी हो पर इस लफडे में आम उपभोक्ता तो रोज़ ही पिस रहा है और विभाग को आर्थिक नुकसान भी झेलने के साथ ख़राब सेवाओ की तोहमत भी झेलनी पड़ रही है.

दुराचारी के परिवार के तीन लोगों की हत्या

>> Saturday, 10 January 2009




मृतकों के परिजन थाने में
 लहरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केसरीगंज में कल शाम दुराचारी के परिवार के तीन लोगों की हत्या लड़की के परिजनों द्वारा कर दी गई. विवाद की शुरुआत २ जनवरी से हुई जब प्रमोद ने अपने मालिक के भाई की ५ वर्षीय बेटी के साथ खेत में बलात्कार किया और उसे मरा समझकर भाग आया. अगले दिन इस बात का पता चलने पर प्रमोद की पिटाई करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. लड़की के परिजनों ने आज कुछ लोगों के साथ मिलकर राम बहादुर उसके बेटे लल्ला, को घर से बुला कर मार दिया तथा एक अन्य बेटे विनोद को मिठाई की दुकान से खींचकर गोली मार दी. इस पर भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने एक अन्य भाई सुबोध को दौड़कर मारने का प्रयास किया पर वह भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहा. लखनऊ के पुलिस उपमहानिरीक्षक चंद्र प्रकाश ने पुलिस अधीक्षक वी के दोहरे के साथ घटना स्थल का दौरा कर दोषियों पर रा सु का लगाने की बात कही है. फिलहाल केसरीगंज में अतिरिक्त सुरक्षा बल एवं पी ए सी तैनात कर दी गई है. उल्लेखनीय है की इन अभियुक्तों पर इमलिया सुल्तानपुर, तालगांव, मैलानी एवं लहरपुर थाने में कई आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं.










लहरपुर में दंगल का आरम्भ


पहलवानों के हाथ मिलवाते चाँद खान


कुश्ती की शुरुआत


हसीन खान, अय्यूब खान राजेश वर्मा, निर्मल वर्मा, चाँद खान और बुनियाद हुसैन अंसारी

लहरपुर-सीतापुर
आज लहरपुर में मोहम्मद हसीन खान के नेतृत्व में भव्य दंगल का शुभारम्भ हुआ। इसका उदघाटन श्री राजेश वर्मा सांसद ने किया । इस अवसर पर बुनियाद हुसेन अंसारी, निर्मल वर्मा विधायक बिसवां एवं कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। उद्घाटन के अवसर पर श्री वर्मा ने कहा की इस समय हम लोग भी दंगल में है। आप लोग अखाड़े में कुश्ती खेलते है। हम लोग चुनाव में कुश्ती खेलते है। श्री अंसारी ने कहा की आपका मुकाबला एक पहलवान से होता है और हम लोगो का मुकाबला चार - पॉँच पहलवानों से होता है। आम जन मानस ने हसीन खान को इस दंगल कराने का धन्यवाद किया। श्री खान हर साल एक भव्य दंगल का आयोजन करते है। इधर दो वर्षों से श्री खान अपने पुत्र चाँद खान के नाम से इस दंगल का आयोजन करते है।

पहली कुश्ती खुर्शीद गोरखपुर और जीता पहलवान कानपूर के बीच हुआ था। जिसमे खुर्शीद पहलवान ने जीता पहलवान को हरा दिया।

मुहर्रम का मेला

>> Friday, 9 January 2009

आज नगर में मुहर्रम के मेले की पूरी धूम हो रही है. जैसा कि स्थानीय लोग जानते हैं कि यह मेला ताज़ियों के पुराने गुरखेत में आने के साथ शुरू हो जाता है. यहाँ से सारे ताजिये दफन करने के लिए कर्बला की तरफ ले जाए जाते हैं और यहाँ पर मेला कई दिनों तक लगा रहता है. यहाँ का मेला आस-पास के जनपदों में भी मशहूर है क्योंकि यहाँ रहने वाले लोगो के रिश्तेदार भी इस समय लहरपुर आना चाहते हैं जिससे वे अपने रिश्तेदारों से भी मिल सकें और साथ ही इस मेले में भी घूम सकें. आज कल यहाँ पर स्थान की कमी के कारण मेले में काफी दिनों से आने वाले दूकानदार भी परेशान हो जाते हैं क्योंकि किसी समय यहाँ पर मेले के लिए बहुत जगह उपलब्ध थी. आज ये दूकानदार जितना सामान लाते हैं उसके अनुसार जगह ना मिल पाने से अपना सारा माल नहीं लगा पते हैं जिससे उनकी बिक्री पर भी असर होता है. फिर भी कुछ तो ऐसा है ही लहरपुर के इस मेले में कि इतनी परेशानी होने के बाद भी यहाँ हर बार आकर वे अपने काम को मन लगाकर करते रहते हैं. इतना बड़ा आयोजन होने में कुछ समस्याएँ तो होती ही रहती हैं. फिलहाल नागरिक इस मेले में घूमकर अपना मनोरंजन कर रहे हैं और खरीददारी भी जमकर कर रहे हैं.

सावधान ! निर्माण चल रहा है...

>> Monday, 5 January 2009

नगर में बहुत तेज़ी से निर्माण कार्य चल रहा है जिससे लगभग सारे मार्ग ही बंद हो चुके हैं. इतने घने कोहरे में ठेकेदारों द्वारा काम कराया जा रहा है और कुछ सड़कों को बिना किसी समुचित संकेत के अचानक बंद कर दिया गया है जिससे कहीं भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है. निर्माण से जुड़ी मूल भूत आवश्यकताओं कि अनदेखी यहाँ के नागरिकों पर भारी पड़ रही है. यातायात की दिशा बदलने की कहीं भी कोई सूचना नहीं है बस आप किसी भी गली में जाकर फँस सकते हैं और आगे पीछे का यातायात आपकी समस्या को बहुत बढ़ा देता है. यदि इन ठेकेदारों को निर्देशित किया जाए तो मार्गों पर अनावश्यक भीड़ को कम किया जा सकता है. आप की सूचना के लिए जो मुख्य मार्ग बन रहे हैं उनके बारे में एक सूचना है आप इन रास्तों को ध्यान से समझ कर सुरक्षित गंतव्य तक पहुँच सकते हैं... शहर बाज़ार से पराग शाह चौराहे जाने के लिए आप को गुर्खेत होकर जाना चाहिए. शहर बाज़ार से पूर्वी हिस्से में जाने के लिए मदरसा अनवारुल कुरान से कब्रिस्तान मार्ग फिर वहां से लंबे मियां के फाटक होते हुए जाया जा सकता है. पाटन दीन चौराहे से गुदवा तरे होकर खत्रियाना चौराहे का मार्ग भी नहीं लिया जा सकता है. शहर बाज़ार से बागवानी टोला होते हुए खत्रियाना जाने वाले मार्ग पर भी निकला नहीं जा सकता है. पाटन दीन चौराहे से जोशी ताल चुंगी तक के मार्ग पर भी निर्माण कार्य चल रहा है अतः यह मार्ग भी लेना उचित नहीं है. फिल-हाल किसी भी मार्ग पर जाने से पहले पूछ लें कि कहीं आप किसी निर्माण वाले मार्ग को तो नहीं ले रहे हैं.

लहरपुर

About This Blog

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP