गणतंत्र दिवस पर नगर पालिका में सजावट
>> Sunday, 25 January 2009
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सदैव की भांति नगर में भी तैय्यारियाँ एवं उत्साह देखा गया. बच्चे जहाँ झंडे बनाने और खरीदने में व्यस्त रहे वहीं विद्यालयों ने अपने बच्चों की तैय्यारियों को आखिरी बार परखा. नगर पालिका में रात ९ बजे तक प्रधान लिपिक नीरज गौड़ तथा सभासद लल्लन खान तैय्यारियों में जुटे हुए थे. इन चित्रों के संकलन में हरीश रस्तोगी (गोलू भइया) का विशेष योगदान रहा जो रात में ९ बजे अपनी मोटर साईकल से मेरे साथ नगर पालिका तक गए.
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment