सावधान ! निर्माण चल रहा है...
>> Monday, 5 January 2009
नगर में बहुत तेज़ी से निर्माण कार्य चल रहा है जिससे लगभग सारे मार्ग ही बंद हो चुके हैं. इतने घने कोहरे में ठेकेदारों द्वारा काम कराया जा रहा है और कुछ सड़कों को बिना किसी समुचित संकेत के अचानक बंद कर दिया गया है जिससे कहीं भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है. निर्माण से जुड़ी मूल भूत आवश्यकताओं कि अनदेखी यहाँ के नागरिकों पर भारी पड़ रही है. यातायात की दिशा बदलने की कहीं भी कोई सूचना नहीं है बस आप किसी भी गली में जाकर फँस सकते हैं और आगे पीछे का यातायात आपकी समस्या को बहुत बढ़ा देता है. यदि इन ठेकेदारों को निर्देशित किया जाए तो मार्गों पर अनावश्यक भीड़ को कम किया जा सकता है. आप की सूचना के लिए जो मुख्य मार्ग बन रहे हैं उनके बारे में एक सूचना है आप इन रास्तों को ध्यान से समझ कर सुरक्षित गंतव्य तक पहुँच सकते हैं... शहर बाज़ार से पराग शाह चौराहे जाने के लिए आप को गुर्खेत होकर जाना चाहिए. शहर बाज़ार से पूर्वी हिस्से में जाने के लिए मदरसा अनवारुल कुरान से कब्रिस्तान मार्ग फिर वहां से लंबे मियां के फाटक होते हुए जाया जा सकता है. पाटन दीन चौराहे से गुदवा तरे होकर खत्रियाना चौराहे का मार्ग भी नहीं लिया जा सकता है. शहर बाज़ार से बागवानी टोला होते हुए खत्रियाना जाने वाले मार्ग पर भी निकला नहीं जा सकता है. पाटन दीन चौराहे से जोशी ताल चुंगी तक के मार्ग पर भी निर्माण कार्य चल रहा है अतः यह मार्ग भी लेना उचित नहीं है. फिल-हाल किसी भी मार्ग पर जाने से पहले पूछ लें कि कहीं आप किसी निर्माण वाले मार्ग को तो नहीं ले रहे हैं.
1 टिप्पणियाँ:
इस सिस्टम ने कर दिये, सभी रास्ते बन्द.
जीवन-गीत ना रोक सके, नये बनाओ छन्द.
नये बनाओ छन्द, आन भारत की लेकर.
करो इन्डिया ध्वस्त, प्रेम की शिक्षा देकर.
कह साधक कवि, बहुत सताया है सिस्टम ने.
सभी रास्ते बन्द कर दिये इस सिस्टम ने.
Post a Comment