अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें, ध्यान दें अधिकारी और नेता लोक सेवक हैं, इन्हें हम पर आदेश चलाने का कोई अधिकार नहीं है.

Website templates

बुनियाद मुश्किल में..

>> Thursday, 19 March 2009

सीतापुर जनपद में लड़ने वाले सभी नेताओं के लिए आचार संहिता की फांस बुरी तरह से परेशान करने वाली साबित हो रही है। बसपा के प्रत्याशी बुनियाद हुसैन अंसारी के खिलाफ थानाध्यक्ष लहरपुर ने शिकायत की है कि उन्होंने फ़ोन पर २०,००० रुपयों की मांग की है। इस ख़बर के बाद क्षेत्र में बसपा कार्यकर्ताओं में परेशानी दिखाई दे रही है। थानाध्यक्ष ने अपनी शिकायत को रोज-नामचे पर भी चढ़ा दिया है और यह सारा मामला मीडिया सहित सभी के संज्ञान में आ चुका है। ज़ाहिर है कि विपक्षी इसे मुद्दा बनाना चाहेंगें और साथ ही बसपा में बुनियाद के विरोधी भी इसी बात को लेकर पार्टी को समझाने की कोशिश करेंगें कि इसी बहाने उनका टिकट काट दिया जाए। उल्लेखनीय है कि १९९६ में बसपा सरकार में मंत्री रहते हुए भी विवाद में आने के कारण इनको पार्टी ने मंत्री पद से हटा दिया था। अब यह देखना बचा है कि किस तरह से बुनियाद अपनी बात को सही साबित करेंगें, चुनाव के कारण बिना कोई ठोस कारण बताये किसी अधिकारी का तबादला भी नहीं किया जा सकता है जो कि बुनियाद के खिलाफ जा सकता है। फिल-हाल बसपा की अंदरूनी राजनीति की आंच में बुनियाद को झुलसता देख अन्य दलों के साथ बसपा में उनके विरोधी भी मस्त हैं.
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

0 टिप्पणियाँ:

लहरपुर

About This Blog

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP