लहरपुर में दंगल का आरम्भ
>> Saturday, 10 January 2009
पहलवानों के हाथ मिलवाते चाँद खान
कुश्ती की शुरुआत
हसीन खान, अय्यूब खान राजेश वर्मा, निर्मल वर्मा, चाँद खान और बुनियाद हुसैन अंसारी
लहरपुर-सीतापुर
आज लहरपुर में मोहम्मद हसीन खान के नेतृत्व में भव्य दंगल का शुभारम्भ हुआ। इसका उदघाटन श्री राजेश वर्मा सांसद ने किया । इस अवसर पर बुनियाद हुसेन अंसारी, निर्मल वर्मा विधायक बिसवां एवं कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। उद्घाटन के अवसर पर श्री वर्मा ने कहा की इस समय हम लोग भी दंगल में है। आप लोग अखाड़े में कुश्ती खेलते है। हम लोग चुनाव में कुश्ती खेलते है। श्री अंसारी ने कहा की आपका मुकाबला एक पहलवान से होता है और हम लोगो का मुकाबला चार - पॉँच पहलवानों से होता है। आम जन मानस ने हसीन खान को इस दंगल कराने का धन्यवाद किया। श्री खान हर साल एक भव्य दंगल का आयोजन करते है। इधर दो वर्षों से श्री खान अपने पुत्र चाँद खान के नाम से इस दंगल का आयोजन करते है।
आज लहरपुर में मोहम्मद हसीन खान के नेतृत्व में भव्य दंगल का शुभारम्भ हुआ। इसका उदघाटन श्री राजेश वर्मा सांसद ने किया । इस अवसर पर बुनियाद हुसेन अंसारी, निर्मल वर्मा विधायक बिसवां एवं कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। उद्घाटन के अवसर पर श्री वर्मा ने कहा की इस समय हम लोग भी दंगल में है। आप लोग अखाड़े में कुश्ती खेलते है। हम लोग चुनाव में कुश्ती खेलते है। श्री अंसारी ने कहा की आपका मुकाबला एक पहलवान से होता है और हम लोगो का मुकाबला चार - पॉँच पहलवानों से होता है। आम जन मानस ने हसीन खान को इस दंगल कराने का धन्यवाद किया। श्री खान हर साल एक भव्य दंगल का आयोजन करते है। इधर दो वर्षों से श्री खान अपने पुत्र चाँद खान के नाम से इस दंगल का आयोजन करते है।
पहली कुश्ती खुर्शीद गोरखपुर और जीता पहलवान कानपूर के बीच हुआ था। जिसमे खुर्शीद पहलवान ने जीता पहलवान को हरा दिया।
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment