अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें, ध्यान दें अधिकारी और नेता लोक सेवक हैं, इन्हें हम पर आदेश चलाने का कोई अधिकार नहीं है.

Website templates

मेले में बाधा...

>> Sunday 28 December 2008

नगर में अर्से से विकास की बाट जोहती सड़कों को आख़िर कार एक नया रूप मिलना शुरू हो चुका है. मुख्य मार्गों में पराग शाह चौराहे से शहर बाज़ार जाने वाली सड़क पर काम धीमी गति से चल रहा है. पुराने गुरखेत में मुहर्रम का मेला लगता है और इस समय धीमी गति से होने वाला काम आगे चल कर मेले की तैय्यारियों में ही बाधा पहुँचा सकता है. मेले के बारे में उल्लेखनीय है कि यहाँ का मेला आस-पास के इलाकों में अपनी एक पहचान रखता है. एक समय यहाँ के ताजिये जनपद में सबसे बड़े हुआ करते थे. गुरखेत बाज़ार से पुराने गुरखेत तक इस मेले की धूम धाम और चहल पहल बनी रहती है. इस मेले को देखने के लिए स्थानीय निवासियों के दूर स्थित नाते रिश्तेदार भी जोर शोर से यहाँ तक आ जाते हैं.

Read more...

विकास की गंगा में भ्रष्टाचार का प्रदूषण.....

>> Friday 26 December 2008

नगर पालिका परिषद के सभासदों ने प्रदेश के राज्यपाल को एक पत्र लिख कर लहरपुर पालिका की धांधलियों की ओर ध्यान दिलाया है. जिसमें सभासदों नसीम बानो, शरीफ अहमद, छोटन्ने बेग ने नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा कैसर जहाँ, अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप, अवर अभियंता अय्यूब शेख, प्रधान लिपिक नीरज गौड़, लिपिक जलीस अहमद तथा फर्जी बिजली ठेकेदारों के विरुद्ध गंभीर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाये हैं. इन सभासदों का कहना है कि नगर में ३० हाई मास्ट लाइटों में १ करोड़ १२ लाख रुपयों का गबन किया गया है. पालिका ने ५ लाइटें ३.११.२००७ के पत्र द्वारा मेसर्स वी के इंटर प्राईजेस लखनऊ से १२,७५,४००.०० रु० प्रति नग के हिसाब से खरीदी थीं तथा ०८.०५.२००८ को १४ लाइटें १२,५६,५००.०० रु० प्रति नग के अनुसार मेसर्स जनता इलेक्ट्रिक वर्क्स लहरपुर से खरीदीं. जबकि बजाज इलेक्ट्रिक कम्पनी इन लाइटों को ६,७१,०८०.०० रु० प्रति नग के अनुसार एक वर्ष के अनुरक्षण के साथ देती है. इस प्रकार से इन लाइटों की खरीद दारी में ही लगभग १,१२,१७४८०.०० रु० का गबन किया गया है तथा जनता के पैसे का दुरूपयोग किया गया है. इनकी शकायत के अनुसार ये ठेकेदार भी फर्जी हैं और ये सभी तरह से कर चोरी भी कर रहे हैं. इन सभासदों ने इसकी जांच सी बी आई से कराने की मांग की है. साथ ही यह भी मांग की गई है कि इस जाँच में जनपद का प्रशासन विधायक जासमीर के दबाव में है जिससे जांच सही तरह से हो पाने में संदेह है. उल्लेखनीय है कि जासमीर अंसारी पालिका अध्यक्षा कैसर जहाँ के पति हैं. इस शिकायत की प्रति श्री नकुल दुबे, नगर विकास मंत्री उ०प्र०, आयुक्त लखनऊ मंडल, सचिव नगर विकास विभाग, सचिव गृह विकास विभाग, सचिव मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजी गई है.

Read more...

धुंध की मार ....

>> Friday 19 December 2008

विगत तीन चार दिनों से नगर में सर्दी ने अपनी पूरी तेज़ी दिखा दी है अभी तक जहाँ लोग यह कह रहे थे कि इस बार कुछ कम सर्दी होने वाली है अब वही यह कह रहे हैं कि इस बार तो सर्दी पूरी तेज़ी के साथ आई है. आज तक नगर में कहीं भी अलाव जलता नहीं दिखाई दिया और लोग जगह जगह अपने चंदे या जुगाड़ से आग का इंतजाम करते देखे गए. एक ओर जहाँ सर्दी ने पूरा ज़ोर पकड़ लिया है वहीं बिजली की आँख मिचौली पहले से अधिक हो गई है. कल रात में कुछ फुहार पड़ने से आज सुबह मौसम कुछ खुला दिखाई दिया और अभी तक धुंध कल के मुकाबले काफी कम है. कल दिन का तापमान गिरकर १३ डिग्री तक हो गया जिससे लोग दिन भर कांपते दिखाई दिए.

Read more...

छात्रों ने निकाली आतंकवाद के विरुद्ध रैली

>> Tuesday 16 December 2008

लहरपुर-सीतापुर
विद्या भरती के तत्वाधान में जुगुल किशोर गोविन्द प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज लहरपुर द्वारा आज आतंकवाद के विरुद्ध एक रैली निकाली । जिसका संचालन श्री सुरेश जी प्रधानाचार्य ने किया । सारे नगर में घुमने के बाद छात्र तहसील पहुचे वहां पर उन्होंने उप्जिलाधेकारी को एक ज्ञापन दिया। छात्र आतंकवाद के विरुद्ध काफी अक्रोसित दिखे

Read more...

लहरपुर में व्यापर मंडल द्वारा आयोजित श्रदांजली सर्व धर्मं सभा

>> Monday 15 December 2008

नगर में आज अखिल भारतीय व्यापार मंडल द्वारा एक सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. नगर पालिका के सामने हुए इस कार्यक्रम में जनपद के पुलिस अधीक्षक श्री वी के दोहरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. विभिन्न धर्म गुरुओं द्वारा धर्म के सही रूप की व्याख्या की गई तथा देश से आतंक मिटाने का संकल्प लिया गया. सभा में मुंबई में शहीद वीरों एवं जनता की आत्मा की शान्ति के लिए मौन रखा गया.

Read more...

श्रद्धांजलि सभा आयोजित.....

>> Monday 1 December 2008



आज शाम को नगर के पश्चिमी भाग में स्थित शहीद स्मारक पर नागरिकों ने एकत्रित होकर मुंबई में मारे गए लोगों एवं शहीदों को अपनी भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर वक्ताओं ने सभी से सदैव सतर्क रहने का आह्वाहन किया. हम सभी सतर्क रहकर ही अपने आस-पास की संदिग्ध गतिविधियों को रोक सकते हैं. शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर मृतात्माओं को शान्ति की कामना की गई.

Read more...

आतंकवादी के विरुद्ध जन आक्रोश

राघवेन्द्र( सरकार) ने कहा की आतंकी हमलो के लिए मुंबई की राज्य सरकार दोषी है जिसको की खुफिया तंत्र से जानकारी होने के बाद भी हाथ पे हाथ रखे रहा..और जब तक हम इसे तरह अफजल गुरु, अबू सलेम जैसे लोगो को जेल में केवल नाम के लिए कैद रखंगे तब तक हमारे भारत देश पर इसे तरह के आतंकी हमले होते रहंगे।



शिवम् मेहरोत्रा का मन्ना है के आतंकवाद को कुचलने के लिए हमारे देश को नयी रार्नीत तैयार करने होगे। अपने खुफिया तंत्र को और अधिक मजबूत बनाना होगा


चंद्र प्रकाश जैसवाल कहते है के हम सभी को एकजुट होकर आतंकवाद का मुकाबला करना चाहिए ताकि दुश्मन को मुह्टर जवाब दे सके। आतंकी वारदातों को अंजाम देने में पकड़े गए लोगो पर मुकदमा न चलाकर बल्कि उन्हें सीधे गोली से उदा देना चाहिए
राहुल कहते है की मुंबई के आतंकी हमलो से काफी आहात है / उन्होंने कहा की आतंकी किसी का सगा नही होता। ऐसे लोगो के सजा सिर्फ़ मौत होनी

देश के अब तक सबसे बरे आतंकी हमले में करीब दो सो लोग मर गए। इस हमले में विदेशी मेहमानों के आलावा हमारे १४ जावाज भी श्यीद हो गए । । । । शुएब का कहना है आतंकी वारदात में लिप्त पाए जाने पर किसी भी आतंकी को तुंरत शूट कर देना चाहिए । सिर्फ़ एक हे गोली में आतंकी का काम तमाम कर देना चाहिए । आम जन मानस में इन वारदातों को लेकर काफी आक्रोश है।

Read more...

बिजली....

नगर में आज १ दिसम्बर से दिन में बिजली आने लगी है. पहले से सूचना न होने के कारण अभी सुबह ८ बजे तक सभी मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था को बंद नहीं किया गया है और सभी लाइटें अभी तक जल रही हैं. हम सभी क्यों इतने संज्ञा शून्य हैं की जब बिजली नहींहोती तो रोते रहते हैं और जब आती है तो उसका दुरूपयोग करने में पीछे भी नहीं रहते. आखिर कब तक हम इस तरह से करेंगें की बिजली तो आती नहीं तो जब भी आ जाए बंद ही मत करो ?

Read more...

सर्दी की आहट....

>> Wednesday 26 November 2008

आख़िर कार लम्बी और उबाऊ गर्मियों के बाद धीरे धीरे ही सही सर्दी ने पूरे उत्तर भारत में अपने पैर पसार दिए हैं. लहरपुर में भी सर्दी का असर दिखाई देने लगा है. शाम के समय मुख्य स्थानों जैसे खत्रियाना चौराहा, शहर बाज़ार, गुरखेत, मजाशाह, पाटन दीन, पराग शाह चौराहों पर शाम होते ही मूंगफली, अंडे, गजक आदि के ठेले दिखाई देने लगे हैं. सर्दी के असर से शाम होते ही सड़कों पर आवागमन कम हो जाता है. इक्के दुक्के स्थानों पर ही कुछ लोग जमघट लगाये दिखाई देते हैं. नगर में बहुत से संगठन असहाय लोगों के लिए कम्बल आदि का वितरण करते हैं पर पता नहीं वह सभी यह काम जनवरी में करते है जबकि सर्दी तो गरीबों को अभी से ही परेशान करने लगी है. अच्छा हो यदि इस बार यह काम दिसम्बर के पहले हफ्ते में ही निपट जाए जिससे लोग उन गरम कपड़ों का सही इस्तेमाल कर सकें.

Read more...

जितिन प्रसाद लहरपुर में

>> Saturday 22 November 2008

केन्द्रिय इस्पात राज्य मंत्री जितिन प्रसाद कल रात खर्तियाना मोहल्ले में आए । श्री जितिन प्रसाद सबसे पहले बाबू गिरजा शंकर मेहरोत्रा जी के यहाँ गए वहां पर उन्होंने बाबू जी के स्वर्गवास पर शोक व्यक्त किया। श्री प्रसाद वहां पर ५ मिनट रुके फिर वे अपने गंतव्य के लिए चले गए।

Read more...

विकास....????

>> Friday 21 November 2008

विकास के मामले में निस्संदेह नगर ने सारे प्रदेश में एक स्थान पा लिया हो पर कुछ समय पहले विकास के नाम पर कराये गए काम अब अपनी बदहाली पर रो रहे हैं. आज से लगभग ४ वर्ष पूर्व जब सडको के किनारे प्रकाश व्यवस्था की गई थी तो लगा था कि वास्तव में कुछ हो जाएगा. कुछ समय तक तो इनकी देख-भाल अच्छे से की जाती रही पर मुख्य चौराहों पर हाई मास्ट लाइट लगने के बाद इनका ध्यान नहीं रखा गया. अब जब कि काफी बड़ी हाई मास्ट लाइट्स लग रही हैं तो पुरानी वाली पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. विकास के मायने नई चीज़ों के आने से ही बदल जाते हो ऐसा तो कहीं नहीं होता. अच्छा होता कि नए के साथ पुरानी व्यवस्था को भी बनाये रखा जाता तो विकास का सही लाभ जनता तक पहुँच जाता.

Read more...

तहसील दिवस

>> Tuesday 18 November 2008

लहरपुर - सीतापुर

आज लहरपुर तहसील में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता   में तहसील दिवस आयोजित किया गया जिसमे राजस्व के १० प्रार्थना पत्र पुलिस के १३ प्रार्थना पत्र, विकास के ४ प्रार्थना एवं अन्य  2 पत्र आए। जिसमे से ३ प्रार्थना पत्र मौके पर   निस्तारित   कर दिए गए।

Read more...

डी ऐ पी न मिलने से किसान बेहाल

>> Monday 17 November 2008

लहरपुर-सीतापुर आज तहसील रोड पर स्थित एग्रो ऑफिस में लहरपुर के आस पास के किसानो ने जमकर हंगामा काटा। ये ख़बर सुनकर नगर भा जा पा अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता अपने लाव लश्कर के साथ पहुच गए और उन्होंने ऑफिस बंद करने की कोशिश की । उन्होंने कहा कि किसानो को सरकार डी ऐ पी व एन पी के नही दे पा रही है जिससे किसानो की फसल ख़राब हो रही है। काफी मशक्कत के बाद डी ऐ पी का वितरण चालू हो गया.

Read more...

>> Sunday 16 November 2008

लहरपुर के उप जिलाधिकारी बदले
लहरपुर - सीतापुर
लहरपुर के उप जिलाधिकारी श्री राज कुमार का तबादला गैर जनपद हो जाने से नए उप जिलाधिकारी श्री मनसा राम जी ने शनिवार को अपना कार्य भार संभाल लिया है। श्री राज कुमार जी लगभग एक वर्ष आठ माह लहरपुर तहसील में रहे। श्री मनसा राम जी अतिरिक्ति अतिरिक्त उपजिलाधिकारी सीतापुर से तबादला हो कर आए है। इससे पहले श्री मनसा राम जी सिधौली एवं बिसवां तहसील में उप जिलाधिकरी रहे। शनिवार को आते ही उन्होंने समस्त कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करके राजस्व की समीक्षा की।

Read more...

बाबू गिरजा शंकर नहीं रहे..


।नगर के प्रमुख दवा विक्रेता बाबू गिरजा शंकर मेहरोत्रा जी का संक्षिप्त बीमारी के बाद लखीमपुर में देहांत हो गया. वे लगभग ९५ वर्ष के थे. बाबूजी के नाम से मशहूर श्री मेहरोत्रा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए. १५ नवम्बर को उनका अन्तिम संस्कार उनके छोटे पुत्र श्री मनोज मेहरोत्रा ने किया . इसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. नगर के दवा बाज़ार बाबूजी के सम्मान में बंद रहे.

Read more...

कैसा इलाज ??

>> Friday 14 November 2008

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तिथि समाप्त हो जाने के बाद भी रोगियों को इंजेक्शन लगाये जाने के मामले के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मोहल्ला बदायूं टोला निवासी अनिल मिश्रा अपनी पत्नी के दांत को दिखने केन्द्र पर गए थे जहाँ दंत चिकित्सक ने उन्हें कुछ दवाएं लिखी. काफी प्रयास के बाद जब श्री मिश्रा को दवाएं मिलीं तो उन्होंने पहला इंजेक्शन केन्द्र पर ही लगवा दिया. घर पहुँचने पर उनकी पत्नी को सर्दी लगने लगी तो उन्होंने उसका उपचार कराया. अगले दिन जब वे इंजेक्शन लगवाने गए तो यह देख वो सन्न रह गए की जो इंजेक्शन लगाया गया था उसकी तिथि समाप्त हो चुकी थी. इस पर उन्होंने सीतापुर के मुख्य चिकित्साधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया पर वो किसी काम से कुशीनगर जनपद गए हुए थे. इस बीच नगर के भाजपा नेतागण वहां पहुँच गए और काफी हंगामा काटा. फिलहाल तो लोग इस बात से ही चिंतित हैं कि जब इस तरह कि घटनाएँ आम रोगियों के साथ होंगी तो कौन उनका ध्यान रखेगा ? फिलहाल तो शासन की सबको चिकित्सा की मंशा पर उनके उत्तरदायी कर्मचारी ही पानी फेरते नज़र आ रहे हैं.

Read more...

सेतु बंध

>> Friday 10 October 2008



लहरपुर सीतापुर! नगर की रामलीला का मुख्य आकर्षण सेतु बंध विजय दशमी के दिन संपन्न हुआ. मेले के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने इसमे भाग लिया. रामलीला स्थल पर स्थित पवित्र तीर्थ में प्रति वर्ष सेतु बंध का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जो की पूरे क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय है.

Read more...

Jal vihaar

>> Monday 22 September 2008

From Blogger Pictures
लहरपुर में जल विहार का उत्सव बहुत धूम धाम से मनाया गया. वामन भगवान् की शोभा यात्रा मोहल्ला टांडा सलार से प्रारम्भ होकर पक्के ताल तक गई. मार्ग में पड़ने वाले बहुत से मंदिरों में श्री भगवन की अगवानी की गई तथा भक्तों ने प्रसाद का वितरण कराया. उल्लेखनीय है की जनपद में खैराबाद के बाद लहरपुर की शोभा यात्रा को विशेष स्थान प्राप्त है.

Read more...

Barh

>> Saturday 20 September 2008

लहरपुर (सीतापुर) नगर में हुई भीषण बारिश से कई मकान ढह गये. इसके कारण ६ लोगों की जानें भी चली गयीं . आज दिन में विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी आदि लोगों ने घटना स्थल का दौरा किया.

Read more...
लहरपुर

About This Blog

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP