फिर से कटी केबल
>> Thursday, 26 February 2009
आज नगर में कसरैला चुंगी पर बनाये जा रहे द्वार के कारण फिर से बीएसएनएल की ओप्टिकल फाइबर केबल कट गई जिससे लहरपुर,तम्बौर, शाहपुर, लालपुर समेत इस मार्ग के सभी स्थानों पर निगम की सेवाए ध्वस्त हो गई। नगर में काफी दिनों से निर्माण कार्य चल रहा है जिससे रोज़ ही किसी न किसी स्थान पर इस तरह की घटना होती ही रहती है। उल्लेखनीय है कि निगम या नगर पालिका दोनों ही इस बात को एक दूसरे पर थोप कर काम चला रहे हैं और दूर दराज़ के स्थानों समेत नगर में भी लोग बीएसएनएल की सेवाओ से रोज़ ही वंचित हो जा रहे हैं। गौरिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक की दशा तो ऐसी स्थिति में बहुत ही ख़राब हो जाती है क्योंकि जब ग्राहक किसी आवश्यक काम से यहाँ पर आते हैं तो उन्हें पता चलता है कि आज तो काम ठीक से नहीं हो पा रहा है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को लालपुर बाज़ार होने के कारण बैंक में काम कि कुछ अधिकता भी रहती है.
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment