अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें, ध्यान दें अधिकारी और नेता लोक सेवक हैं, इन्हें हम पर आदेश चलाने का कोई अधिकार नहीं है.

Website templates

टूटे पुलों के भरोसे है परिवहन......

>> Saturday 8 December 2007

विकास के लम्बे दावों के बीच लहरपुर लगातार पिछड़ता जा रहा है। २००४ में आई भयंकर बाढ़ मे लखीमपुर मार्ग का अचम्भव नाथ पुल बह गया था जिसे बहुत दिनों में कुछ कोशिश कर चलने लायक बना दिया गया था पर आज तक दो जिलों को जोड़ने वाली इस सड़क पर किसी विभाग की नज़र नहीं जा पाई है। इस बीच तम्बौर को जाने वाले मार्ग पर लालपुर बाज़ार मे बने पुल के टूट जाने से बड़े वाहनों का आवागमन गर्मियों से ही बाधित है। उल्लेखनीय है कि सीतापुर के सांसद व बसपा संसदीय दल के नेता श्री राजेश वर्मा भी तम्बौर के निवासी हैं। बेहटा से विधानसभा सदस्य और सपा नेता श्री महेन्द्र प्रताप सिंह "झीन बाबू" भी इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। फिलहाल तो नेता नगरी के चक्कर में गन्ना किसान और क्षेत्रीय जनता अगले चुनाव के इन्तज़ार में है क्योंकि शायद उससे पहले कोई नेता इस समस्या को दूर करने का प्रयास करना ही नहीं चाहता।

Read more...

खटारा बसों के भरोसे है लहरपुर का परिवहन

>> Tuesday 4 December 2007

नगर से सीतापुर, लखीमपुर, बिसवां, तम्बौर, भदफर आदि स्थानों को जाने के लिए निजी बस परिवहन ही एक मात्र साधन हैं। आज जब सारी दुनिया में तीव्र एवम् आरामदायक परिवहन की बात की जा रही है तो लहरपुर इस मामले में निरन्तर पिछड़ता ही जा रहा है। लगभग २० वर्ष पूर्व नगर की बसों की हालत बहुत अच्छी होती थी जिस कारण आस-पास के क्षेत्रों तक से लोग यहां बसों को बुक कराने के लिए आया करते थे। सीतापुर तक की ३३ कि०मी० यात्रा में २ घंटे लगना ही यह बताता है कि इस मार्ग पर आना-जाना कितना दुष्कर है । दैनिक यात्रियों का तर्क है कि जब इतनी कम दूरी को तय करने में ही इतना समय लग जाता है तो कार्यालय में समय से कैसे पहुंचा जा सकता है ? बस के स्टाफ द्वारा यात्रियों से दुर्व्यवहार किया जाना एक नियम ही बन चुका है। पहले तो चालक एक घंटे तक इधर-उधर करते रहते हैं और फिर देर होने पर खटारा बसों को उनकी क्षमता से अधिक भर कर तेज़ गति से चला कर दुर्घटना को दावत देते रहते हैं। किसी यात्री द्वारा विरोध करने पर अभद्र बातें करना परिचालकों के व्यवहार में शामिल हो गया है। इस व्यवस्था में सुधार के लिए जब विचार किया गया तो कुछ बातें सामने आईं जैसे कि बसों की हालत ठीक की जाए, दैनिक यात्री किराए के पूरे पैसे अदा करें, बसों के गन्तव्य तक पहुंचने का एक समय निश्चित किया जाए और सरकार की ओर से छोटे मार्गों पर चलने वाली बसों के लिए कर निर्धारण की अलग प्रक्रिया अपनाई जाए। लोगों को स्थानीय विधायक मो० जासमीर से यह आशा है कि वो शीघ्र ही इस ओर भी ध्यान दे कर नगर से आने जाने की व्यवस्था को ठीक करने का प्रयास करेंगें। फिलहाल तो बिना रोडवेज़ के लहरपुर वाले खटारा बसों में धक्के खाने को मज़बूर हैं।

Read more...

मंत्री लहरपुर में

>> Monday 3 December 2007

लहरपुर सीतापुर। नगर में बिसवां तिराहे से मज़ाशाह चौराहे तक के नवीनीकृत उच्चीकृत मार्ग का लोकार्पण प्रदेश के लोक निर्माण एवम् सिंचाई मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक मो० जासमीर अंसारी भी मुख्य आयोजक के रूप में उपस्थित थे। श्री सिद्दीकी ने देर शाम आयोजित आल इंडिया मुशायरे में भी भाग लिया। उन्होने जनपद की विकास योजनाओं की भी जानकारी ली तथा अधिकारियों को विकास कार्यों में तेज़ी लाने का निर्देश दिया।

Read more...

>> Sunday 4 November 2007

कल्यानपुर शेरपुर । लहरपुर से १५ किलोमीटर दूर इस गाँव में योग शिविर का आयोजन लखीमपुर की समिति द्वारा किया गया। इसमें बहुत से साधकों ने भाग लिया। ५ दिन तक चलने वाले इस शिविर में बच्चों के लिए अलग सत्र का आयोजन भी किया गया जिसमें १२०० बच्चों सीखा योग .

Read more...

मिड डे मील

>> Saturday 3 November 2007

लहरपुर, ०४ नवम्बर, मिड डे मील खा कर बच्चों का बीमार होना अब लगभग रोज़ का ही काम हो गया है। लहरपुर तहसील के परसेंदी ब्लॉक में २०० बच्चे मिड डे मील खा कर बीमार हो गए। सरकार ने पूरे प्रदेश में मिड डे मील में पूड़ी- सब्जी पर रोक लगा दी है। बीमार बच्चों को अस्पताल में बिस्तर तक नहीं मिल सके और उन्हें ज़मीन पर लिटा कर उपचार करना पड़ा । इस संबंध में तीन लोगों को निलंबित तथा तीन को सेवा मुक्त कर दिया गया है.

Read more...

मुख्य प्रष्ठ

>> Friday 26 October 2007

लहरपुर वालों के लिए कुछ खास लहरपुर से नवीन जानकारियों का एक प्रयास मेरे द्वारा किया जा रहा है, आशा है कि आप सभी को यह कुछ रोचक लगेगा... आप की प्रतिक्रियाओं के लिए प्रतीक्षा रहेगी... ध्यान से आप का मार्गदर्शन मिलता रहा तो लोगों को यहाँ पर लगभग सारा कुछ ही मिल जाएगा ......
आशुतोष

Read more...
लहरपुर

About This Blog

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP