हरगोविंद वर्मा को याद किया गया
>> Thursday, 15 January 2009
सभा स्थल पर आए लोग
मंच पर उपस्थित जितिन एवं अन्य सपा नेता
नगर ने आज अपने पूर्व संसद स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा जी की पुण्यतिथि पर उनको भाव-भीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर सपा के कई दिग्गज नेता इकट्ठे हुए और वर्माजी को सच्चा सेवक बताया और कहा की उनके जैसे नेता अब बहुत कम ही दिखाई देते हैं. कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक अनिल वर्मा द्वारा प्रति वर्ष अपने पिता जी की याद में किया जाता है. कस्रैला चुंगी पर स्थित स्व्र० वर्माजी की मूर्ति पर आए हुए नेताओं व जनता ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर प्रदेश में चुनावी गठबंधन की भावी झलक भी दिखायी दी जब इस्पात राज्य मंत्री जितिन प्रसाद भी इस कार्यक्रम में पहुँच गए. उल्लेखनीय है कि जितिन राहुल गाँधी के खास मित्रों में से हैं और उनका यहाँ होना जनपद के सपा- कांग्रेस नेताओं को यह संदेश तो दे ही गया कि अभी गठबंधन के सारे विकल्प खुले हुए हैं और विरोधियों की नींद उडाने का काम भी हो गया. अंत में अनिल वर्मा ने आए हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया.
नगर ने आज अपने पूर्व संसद स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा जी की पुण्यतिथि पर उनको भाव-भीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर सपा के कई दिग्गज नेता इकट्ठे हुए और वर्माजी को सच्चा सेवक बताया और कहा की उनके जैसे नेता अब बहुत कम ही दिखाई देते हैं. कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक अनिल वर्मा द्वारा प्रति वर्ष अपने पिता जी की याद में किया जाता है. कस्रैला चुंगी पर स्थित स्व्र० वर्माजी की मूर्ति पर आए हुए नेताओं व जनता ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर प्रदेश में चुनावी गठबंधन की भावी झलक भी दिखायी दी जब इस्पात राज्य मंत्री जितिन प्रसाद भी इस कार्यक्रम में पहुँच गए. उल्लेखनीय है कि जितिन राहुल गाँधी के खास मित्रों में से हैं और उनका यहाँ होना जनपद के सपा- कांग्रेस नेताओं को यह संदेश तो दे ही गया कि अभी गठबंधन के सारे विकल्प खुले हुए हैं और विरोधियों की नींद उडाने का काम भी हो गया. अंत में अनिल वर्मा ने आए हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया.
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment