अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें, ध्यान दें अधिकारी और नेता लोक सेवक हैं, इन्हें हम पर आदेश चलाने का कोई अधिकार नहीं है.

Website templates

सर्दी की आहट....

>> Wednesday 26 November 2008

आख़िर कार लम्बी और उबाऊ गर्मियों के बाद धीरे धीरे ही सही सर्दी ने पूरे उत्तर भारत में अपने पैर पसार दिए हैं. लहरपुर में भी सर्दी का असर दिखाई देने लगा है. शाम के समय मुख्य स्थानों जैसे खत्रियाना चौराहा, शहर बाज़ार, गुरखेत, मजाशाह, पाटन दीन, पराग शाह चौराहों पर शाम होते ही मूंगफली, अंडे, गजक आदि के ठेले दिखाई देने लगे हैं. सर्दी के असर से शाम होते ही सड़कों पर आवागमन कम हो जाता है. इक्के दुक्के स्थानों पर ही कुछ लोग जमघट लगाये दिखाई देते हैं. नगर में बहुत से संगठन असहाय लोगों के लिए कम्बल आदि का वितरण करते हैं पर पता नहीं वह सभी यह काम जनवरी में करते है जबकि सर्दी तो गरीबों को अभी से ही परेशान करने लगी है. अच्छा हो यदि इस बार यह काम दिसम्बर के पहले हफ्ते में ही निपट जाए जिससे लोग उन गरम कपड़ों का सही इस्तेमाल कर सकें.

Read more...

जितिन प्रसाद लहरपुर में

>> Saturday 22 November 2008

केन्द्रिय इस्पात राज्य मंत्री जितिन प्रसाद कल रात खर्तियाना मोहल्ले में आए । श्री जितिन प्रसाद सबसे पहले बाबू गिरजा शंकर मेहरोत्रा जी के यहाँ गए वहां पर उन्होंने बाबू जी के स्वर्गवास पर शोक व्यक्त किया। श्री प्रसाद वहां पर ५ मिनट रुके फिर वे अपने गंतव्य के लिए चले गए।

Read more...

विकास....????

>> Friday 21 November 2008

विकास के मामले में निस्संदेह नगर ने सारे प्रदेश में एक स्थान पा लिया हो पर कुछ समय पहले विकास के नाम पर कराये गए काम अब अपनी बदहाली पर रो रहे हैं. आज से लगभग ४ वर्ष पूर्व जब सडको के किनारे प्रकाश व्यवस्था की गई थी तो लगा था कि वास्तव में कुछ हो जाएगा. कुछ समय तक तो इनकी देख-भाल अच्छे से की जाती रही पर मुख्य चौराहों पर हाई मास्ट लाइट लगने के बाद इनका ध्यान नहीं रखा गया. अब जब कि काफी बड़ी हाई मास्ट लाइट्स लग रही हैं तो पुरानी वाली पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. विकास के मायने नई चीज़ों के आने से ही बदल जाते हो ऐसा तो कहीं नहीं होता. अच्छा होता कि नए के साथ पुरानी व्यवस्था को भी बनाये रखा जाता तो विकास का सही लाभ जनता तक पहुँच जाता.

Read more...

तहसील दिवस

>> Tuesday 18 November 2008

लहरपुर - सीतापुर

आज लहरपुर तहसील में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता   में तहसील दिवस आयोजित किया गया जिसमे राजस्व के १० प्रार्थना पत्र पुलिस के १३ प्रार्थना पत्र, विकास के ४ प्रार्थना एवं अन्य  2 पत्र आए। जिसमे से ३ प्रार्थना पत्र मौके पर   निस्तारित   कर दिए गए।

Read more...

डी ऐ पी न मिलने से किसान बेहाल

>> Monday 17 November 2008

लहरपुर-सीतापुर आज तहसील रोड पर स्थित एग्रो ऑफिस में लहरपुर के आस पास के किसानो ने जमकर हंगामा काटा। ये ख़बर सुनकर नगर भा जा पा अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता अपने लाव लश्कर के साथ पहुच गए और उन्होंने ऑफिस बंद करने की कोशिश की । उन्होंने कहा कि किसानो को सरकार डी ऐ पी व एन पी के नही दे पा रही है जिससे किसानो की फसल ख़राब हो रही है। काफी मशक्कत के बाद डी ऐ पी का वितरण चालू हो गया.

Read more...

>> Sunday 16 November 2008

लहरपुर के उप जिलाधिकारी बदले
लहरपुर - सीतापुर
लहरपुर के उप जिलाधिकारी श्री राज कुमार का तबादला गैर जनपद हो जाने से नए उप जिलाधिकारी श्री मनसा राम जी ने शनिवार को अपना कार्य भार संभाल लिया है। श्री राज कुमार जी लगभग एक वर्ष आठ माह लहरपुर तहसील में रहे। श्री मनसा राम जी अतिरिक्ति अतिरिक्त उपजिलाधिकारी सीतापुर से तबादला हो कर आए है। इससे पहले श्री मनसा राम जी सिधौली एवं बिसवां तहसील में उप जिलाधिकरी रहे। शनिवार को आते ही उन्होंने समस्त कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करके राजस्व की समीक्षा की।

Read more...

बाबू गिरजा शंकर नहीं रहे..


।नगर के प्रमुख दवा विक्रेता बाबू गिरजा शंकर मेहरोत्रा जी का संक्षिप्त बीमारी के बाद लखीमपुर में देहांत हो गया. वे लगभग ९५ वर्ष के थे. बाबूजी के नाम से मशहूर श्री मेहरोत्रा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए. १५ नवम्बर को उनका अन्तिम संस्कार उनके छोटे पुत्र श्री मनोज मेहरोत्रा ने किया . इसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. नगर के दवा बाज़ार बाबूजी के सम्मान में बंद रहे.

Read more...

कैसा इलाज ??

>> Friday 14 November 2008

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तिथि समाप्त हो जाने के बाद भी रोगियों को इंजेक्शन लगाये जाने के मामले के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मोहल्ला बदायूं टोला निवासी अनिल मिश्रा अपनी पत्नी के दांत को दिखने केन्द्र पर गए थे जहाँ दंत चिकित्सक ने उन्हें कुछ दवाएं लिखी. काफी प्रयास के बाद जब श्री मिश्रा को दवाएं मिलीं तो उन्होंने पहला इंजेक्शन केन्द्र पर ही लगवा दिया. घर पहुँचने पर उनकी पत्नी को सर्दी लगने लगी तो उन्होंने उसका उपचार कराया. अगले दिन जब वे इंजेक्शन लगवाने गए तो यह देख वो सन्न रह गए की जो इंजेक्शन लगाया गया था उसकी तिथि समाप्त हो चुकी थी. इस पर उन्होंने सीतापुर के मुख्य चिकित्साधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया पर वो किसी काम से कुशीनगर जनपद गए हुए थे. इस बीच नगर के भाजपा नेतागण वहां पहुँच गए और काफी हंगामा काटा. फिलहाल तो लोग इस बात से ही चिंतित हैं कि जब इस तरह कि घटनाएँ आम रोगियों के साथ होंगी तो कौन उनका ध्यान रखेगा ? फिलहाल तो शासन की सबको चिकित्सा की मंशा पर उनके उत्तरदायी कर्मचारी ही पानी फेरते नज़र आ रहे हैं.

Read more...
लहरपुर

About This Blog

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP