लापरवाही की हद....
>> Tuesday, 13 January 2009
नगर में चल रहे विकास कार्य चलने के कारण रोज़ ही बीएसएनएल का नेटवर्क फ़ेल हो रहा है, निर्माण से जुड़े ठेकेदारों द्वारा बिना किसी योजना के काम किए जाने से तार कटने से बी एस एन एल की सेवाएं रोज़ ही बाधित हो रही हैं. उल्लेखनीय है कि निगम द्वारा कहीं पर भी केबल डालने पर नगर पालिका परिषद् बिल पकड़ा देती है पर ख़ुद अपने ठेकेदारों को निर्देशित करना मुनासिब नहीं समझती कि वे भी ठीक तरह से नियमानुसार काम करें. अब गलती चाहे जिसकी हो पर इस लफडे में आम उपभोक्ता तो रोज़ ही पिस रहा है और विभाग को आर्थिक नुकसान भी झेलने के साथ ख़राब सेवाओ की तोहमत भी झेलनी पड़ रही है.
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment