नव वर्ष मंगलमय हो...
>> Thursday, 1 January 2009
नगर में पूरे उत्तर भारत की तरह ही नया साल बहुत कडाके की सर्दी लेकर आया है. आज सुबह मौसम कुछ खुला हुआ है पर बादलों के कारण सर्दी पूरी तेज़ी पकड़े है. वैसे तो नगर में सामूहिक रूप से नव वर्ष मनाये जाने की परम्परा नहीं रही है पर लोग अपने घरों में कुछ आयोजन तो कर ही लेते हैं. परसों रात ९ बजे बिजली आते ही चली गई थी जिससे टी वी के शौकीन लोग यह सोच कर ही परेशान हो रहे थे की अगर रात में भी बिजली नहीं आई तो सारा मज़ा किरकिरा हो जाएगा पर बिजली विभाग ने कल शाम को ६:३० से ही बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जिससे लोग काफी खुश दिखे. नगर में अधिक लोड होने के कारण बिजली की आवा जाही तो एक सामान्य बात है फिर भी लोगों ने अपने अनुसार नए साल की शुरुआत तो कर ही ली. आज सुबह सूरज तो नहीं निकला पर नगर में लगायी गई लाइटों से आज सुबह ८ बजे का नज़ारा आप लोग भी फोटो में देख सकते हैं. नगर पालिका की लाइटों ने सूरज की कमी को पूरा करने का प्रयास किया. आशा है की नया साल नगर के लिए कुछ और अच्छा लेकर आए अमन और सद्भाव का माहौल बने तथा विकास के काम गति पकड़ते रहें साथ ही हम सभी नगर वासियों की तरफ़ से भी कुछ रचनात्मक करने का प्रयास किया जाए. हर बात की आलोचना करने के बजे हम भी अपना सहयोग देना तो शुरू करें. एक बार फिर से शुभ-कामनाओं सहित लहरपुर ब्लॉग की टीम में हरीश रस्तोगी और अनुज मेहरोत्रा के साथ मैं डा0 आशुतोष शुक्ल.....
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment