अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें, ध्यान दें अधिकारी और नेता लोक सेवक हैं, इन्हें हम पर आदेश चलाने का कोई अधिकार नहीं है.

Website templates

मेले में बाधा...

>> Sunday 28 December 2008

नगर में अर्से से विकास की बाट जोहती सड़कों को आख़िर कार एक नया रूप मिलना शुरू हो चुका है. मुख्य मार्गों में पराग शाह चौराहे से शहर बाज़ार जाने वाली सड़क पर काम धीमी गति से चल रहा है. पुराने गुरखेत में मुहर्रम का मेला लगता है और इस समय धीमी गति से होने वाला काम आगे चल कर मेले की तैय्यारियों में ही बाधा पहुँचा सकता है. मेले के बारे में उल्लेखनीय है कि यहाँ का मेला आस-पास के इलाकों में अपनी एक पहचान रखता है. एक समय यहाँ के ताजिये जनपद में सबसे बड़े हुआ करते थे. गुरखेत बाज़ार से पुराने गुरखेत तक इस मेले की धूम धाम और चहल पहल बनी रहती है. इस मेले को देखने के लिए स्थानीय निवासियों के दूर स्थित नाते रिश्तेदार भी जोर शोर से यहाँ तक आ जाते हैं.

0 टिप्पणियाँ:

लहरपुर

About This Blog

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP