अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें, ध्यान दें अधिकारी और नेता लोक सेवक हैं, इन्हें हम पर आदेश चलाने का कोई अधिकार नहीं है.

Website templates

बसंत पंचमी मनाई गई..

>> Saturday, 31 January 2009

हवन करती महिलाएं
पीले वस्त्रों में सजी माँ गायत्री
आज मन्दिर श्री हनुमत निवास में गायत्री परिवार लहरपुर द्वारा बसंत पंचमी का आयोजन किया गया इसमें महिला मंडल की बहुत अच्छी भागीदारी रही। कार्यक्रम में हवन आदि भी किया गया तथा बाद में उपस्थित सभी लोगों ने तहरी का प्रसाद ग्रहण किया। उल्लेखनीय है की गायत्री परिवार द्वारा वर्ष बसंत पंचमी का पर्व धूम धाम से मनाया जाता है।
इसके अतिरिक्त नगर में अन्य स्थानों पर भी बसंत पंचमी मनाई गई जिसमें मुख्य रूप से संघ द्वारा संचालित विद्यालयों ने भाग लिया तथा छात्रों को विद्या की देवी माँ शारदा की आराधना करने के बारे में बताया गया.

मामूली बात पर संघर्ष..

>> Friday, 30 January 2009

कल शाम केसरी गंज और ताह पुर के निवासियों के बीच जमकर संघर्ष हुआ जिसमें कई लोग घायल हो गए। विवाद का कारण बस के किराये को बताया जा रहा है। मात्र ५ रूपये के कारण शुरू हुए विवाद ने दोनों स्थानों के निवासियों को एक दूसरे के प्रति संदिग्ध बना दिया तथा अविश्वास के बीज पनप गए हैं। घटना की शिकायत थाना लहरपुर में भी की गई है।

गणतंत्र दिवस की धूम

>> Tuesday, 27 January 2009

विवेकानंद के रूप में सरस्वती विद्या मन्दिर का बालक

माँ सरस्वती के रूप में छात्रा


विद्या मन्दिर की भारत माता के झांकी



विद्या मन्दिर के बच्चों द्वारा निकला गया पथ सञ्चालन




लहरपुर -सीतापुर
नगर में आज पूरे दिन गणतंत्र दिवस की धूम मची रही. नगर पालिका में कायक्रम का नेतृत्व विधायक जासमीर अंसारी द्वारा किया गया. इसके अतिरिक्त तहसील,ब्लाक,थाना,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,आदि सभी सरकारी कार्यालयों में झंडा रोहण किया गया. खेम करन इंटर कॉलेज,सरस्वती विद्या मन्दिर, कैलाश नाथ, एच एम् एच, राईन, सेंट बिलाल आदि सभी कॉलेज, विद्यालयों में भी गणतंत्र दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया. अशोक शिशु वाटिका में कानपुर से आए श्री के.के.मेहरोत्रा जी द्वारा बच्चो को पुरुस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया। गणतंत्र दिवस पर में अपने बड़े भाई डॉ आशुतोष शुक्ला के साथ अनुज




गणतंत्र दिवस की धूम

>> Monday, 26 January 2009

नगर में आज पूरे दिन गणतंत्र दिवस की धूम मची रही. नगर पालिका में कायक्रम का नेतृत्व विधायक जासमीर अंसारी द्वारा किया गया. इसके अतिरिक्त तहसील,ब्लाक,थाना,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,आदि सभी सरकारी कार्यालयों में झंडा रोहण किया गया. खेम करन इंटर कॉलेज,सरस्वती विद्या मन्दिर, कैलाश नाथ, एच एम् एच, राईन, सेंट बिलाल आदि सभी कॉलेज, विद्यालयों में भी गणतंत्र दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया.

गणतंत्र दिवस पर नगर पालिका में सजावट

>> Sunday, 25 January 2009

पालिका का सभागार..


नगर पालिका का मुख्य भवन
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सदैव की भांति नगर में भी तैय्यारियाँ एवं उत्साह देखा गया. बच्चे जहाँ झंडे बनाने और खरीदने में व्यस्त रहे वहीं विद्यालयों ने अपने बच्चों की तैय्यारियों को आखिरी बार परखा. नगर पालिका में रात ९ बजे तक प्रधान लिपिक नीरज गौड़ तथा सभासद लल्लन खान तैय्यारियों में जुटे हुए थे. इन चित्रों के संकलन में हरीश रस्तोगी (गोलू भइया) का विशेष योगदान रहा जो रात में ९ बजे अपनी मोटर साईकल से मेरे साथ नगर पालिका तक गए.

निरीक्षण

सरकारी नौटंकी का एक और तमाशा आज नबीनगर में दिखाई दिया जहाँ पर पहले से ही तैयार मंडप में दूल्हे को लाकर पूछ लिया गया कि सब कुछ ठीक तो है न ? आख़िर इस तरह के निरीक्षण से सरकार को क्या पता चल जाता है ? यह लगता है की ये सिर्फ़ इसलिए ही किया जाता है कि देखा जा सके कि काम में कितना खाया पिया गया है ? सही तरह से हिस्सा पहुँच भी रहा है या नहीं ?इस निरीक्षण में खंड विकास अधिकारी एवं कुछ अन्य लोगों को कुछ सुनना भी पड़ा पर यह तो अब नौकरी का हिस्सा है और कोई इससे परेशान नहीं होता.

नवभारत टाईम्स की वेबसाइट पर

>> Friday, 23 January 2009

आज लहरपुर की आवाज़ को देश के बहुत ही प्रतिष्ठित समाचार पत्र "नवभारत टाईम्स" ने सारे विश्व में पहुँचा दिया. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह तस्वीरें आज सुबह १० बजे से पत्र के मुख्य प्रष्ट पर लगी हुई हैं. आप इन ख़बरों को नीचे दिए गए लिंक पर भी सीधे नवभारत टाईम्स की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. आप ये सभी तस्वीरें परसों ही देख चुके हैं. बधाई हो कि किसी ने तो इस बात को माना कि यह भी भ्रष्टाचार है.
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshowpics/4020253.cms

सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र की उपलब्धि

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लहरपुर में पहली बार सिजेरियन सेक्शन ऑपरेशन से जुड़वाँ बच्चों जन्म हुआ. इस पूरे ऑपरेशन में डॉक्टर रेनू पन्त, डॉक्टर महेश पन्त एवं अन्य चिकित्सा सहयोगियों ने भाग लिया। आज़ादी के इतने वर्षों बाद नगर में इस तरह से शल्य क्रिया द्वारा पहली बार बच्चे का जन्म अस्पताल में होना एक सुखद क्षण है। इस बात के लिए सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र की टीम बधाई की पात्र है.

बंदरो से त्रस्त लहरपुर

>> Wednesday, 21 January 2009

                                                        खात्रियाना चौराहा पर बंदरो का आतंक

नगर के पश्चिमी क्षेत्र इस समय बंदरो के आतंक से ग्रस्त है। बन्दर आए दिन कपड़े, भोजन और अन्य सामान का नुकसान किया करते है जिससे औरतों और छोटे बच्चों में काफी भय व्याप्त है। धार्मिक भावनाओं के कारण बंदरो से लोग नहीं बोलते है। लेकिन जब लंगूर आता है तब इन सब बंदरो के सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है, और सारे इधर उधर लंगूर से बचकर भागते है। मोहल्ले के लोगो ने नगर पालिका से मांग की है कि इन बंदरो को पकड़वाकर जंगल में भिजवाने का इंतजाम करे.

विकास का सच......


क्या आप की ऑंखें नाली की इन ईंटों पर १९७६ देख पा रही हैं ?

नए काम में पुरानी ईंटों का प्रयोग..... 


वाह रे जनता सब कुछ देख कर भी ठोकर खाने को तैयार ....?
 यह सभी चित्र पुलिस चौकी के पास चल रहे निर्माण कार्य के हैं जिसमें हद दर्जे की लापरवाही की जा रही है. इस समय पूरे नगर में निर्माण जोरों पर है पर मानकों और गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए कोई भी नियंत्रक दिखाई नहीं देता.


यातायात

>> Monday, 19 January 2009

नगर में इस समय निर्माण कार्य चल रहा है जिससे आने-जाने वाले लोगों को असुविधा हो रही है. कसरैला चुंगी पर बन रहे फव्वारे के कारण यातायात धीमा है. वहां पर ट्रुकों के निकलने से जाम की स्थिति बन जाती है. ध्यान देन की भरी वहां को पहले निकलने दें जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न होने पाए. चलते समय अपनी गति भी नियंत्रित रखें और सुरक्षित घर तक पहुंचें. तेज़ी से चलकर अपने व दूसरों के लिए खतरा न बढायें. आपकी सुरक्षा के लिए ही यह बातें यहाँ पर निवेदन के रूप में है.

नगर में सुरक्षा की कमी

>> Friday, 16 January 2009

नगर में जितिन प्रसाद के आगमन ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आज जी तरह से देश आतंक से जूझ रहा है उसको देखते हुए एक केंद्रीय मंत्री का इस तरह से अंधेरे में नगर का भ्रमण करना कितना उचित है ? पहली बात तो यह की हम सभी चाहते हैं की हमारे नेता हमारे बीच में पूरी तरह से सुरक्षित रहें पर चुनाव के समय इस तरह का घालमेल राजीव जी को और देश को बहुत भारी पड़ा था. आज भी देश के सामने आतंक की नई चुनौती है. इस बात को देखना स्थानीय प्रबंधकों का काम होना चाहिए कि कोई भी नेता किसी भी तरह से इस प्रकार के आयोजनों से दूर ही रहे. आवश्यकता होने पर किसी एक स्थान पर नेताओं को बिठा कर सभी को बुला लेना चाहिए. किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए. जितिन जैसे युवा लोगों से देश को बहुत आशा है उनसे भी निवेदन है कि आते जाते समय समय का ध्यान भी रखा करें जिससे सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता न करना पड़े. हम सभी को हर समय तैयार रहना चाहिए क्योंकि आतंक का कोई चेहरा नहीं होता वो किसी भी रूप में हमारे सामने आ जाता है. सभी के मंगल की कामना के साथ....

पहली बड़ी चुनौती....

>> Thursday, 15 January 2009

आज का दिन नगर के लिए बहुत ही भागम भाग वाला रहा. जहाँ एक ओर सपा तो दूसरी ओर बसपा और तीसरी ओर कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय थी आज की सभी ख़बरों के लिए मैं अपने सहयोगी अनुज मेहरोत्रा को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि उन्होंने इन सभी कार्यक्रमों की बहुत ही अच्छी फोटो आप तक पहुँचने का काम किया और खबरें लिखने का काम मुझे सौंप दिया. आज का दिन हमारे ब्लॉग के लिए एक चुनौती था पर हम लोगों ने मिलकर उनका सामना किया है अब यह तो आप सभी पाठकों पर है की वे हमारे इस काम को देखें और बताएं की इस सारे में हम कहाँ तक सफल हो पाए हैं.. आपके सुझाव आमंत्रित हैं. अपने फोटो संवाद दाता अनुज मेहरोत्रा के साथ मैं आशुतोष शुक्ल........

जितिन प्रसाद की पत्रकार वार्ता

                                                         पत्रकारों को उत्तर देते श्री जितिन प्रसाद

उपस्थित पत्रकार एवं अन्य लोग

आज नगर में केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया जिसका आयोजन लहरपुर के पत्रकारों द्वारा किया गया था. इसमें श्री प्रसाद ने यह स्पष्ट किया की सीतापुर से तम्बौर तक जो मार्ग बनने जा रहा है वह केन्द्रीय सड़क निधि से बनाया जा रहा है जिसका प्रस्ताव उनके द्वारा किया गया था पर यहं पर कुछ लोग इस तरह का भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे है कि यह काम उनके प्रयासों का फल है. उन्होंने आतंक वाद पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन लोगों ने आतंक से सख्ती से पेश आने के बजाय केवल राजनीति ही की है. संसद पर हुए हमले के समय भी कोई कड़ा कदम इन लोगों द्वारा नहीं उठाया गया.


मायावती का जन्मदिन मनाया गया

जनसभा में उपस्थित लोग

कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक जासमीर अंसारी
नगर में बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर पूरे विधान सभा से आए बसपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बसपा के निर्देश के अनुसार इस सभा की अध्यक्षता स्थानीय विधायक जासमीर अंसारी ने की. उन्होंने इस अवसर पर सरकार के कम काज पर प्रकाश डाला और बहिन जी के जीवन पर प्रकाश डाला.

हरगोविंद वर्मा को याद किया गया

                                                                    सभा स्थल पर आए लोग

                                                      मंच पर उपस्थित जितिन एवं अन्य सपा नेता

नगर ने आज अपने पूर्व संसद स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा जी की पुण्यतिथि पर उनको भाव-भीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर सपा के कई दिग्गज नेता इकट्ठे हुए और वर्माजी को सच्चा सेवक बताया और कहा की उनके जैसे नेता अब बहुत कम ही दिखाई देते हैं. कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक अनिल वर्मा द्वारा प्रति वर्ष अपने पिता जी की याद में किया जाता है. कस्रैला चुंगी पर स्थित स्व्र० वर्माजी की मूर्ति पर आए हुए नेताओं व जनता ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर प्रदेश में चुनावी गठबंधन की भावी झलक भी दिखायी दी जब इस्पात राज्य मंत्री जितिन प्रसाद भी इस कार्यक्रम में पहुँच गए. उल्लेखनीय है कि जितिन राहुल गाँधी के खास मित्रों में से हैं और उनका यहाँ होना जनपद के सपा- कांग्रेस नेताओं को यह संदेश तो दे ही गया कि अभी गठबंधन के सारे विकल्प खुले हुए हैं और विरोधियों की नींद उडाने का काम भी हो गया. अंत में अनिल वर्मा ने आए हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया.









१.५१ लाख की कुश्ती ड्रा

                                                  ज़ोर आजमाइश करते दो पहलवान

                                 दंगल आयोजक हँसीन खान के साथ भारत केसरी जगदीश पहलवान और गुलाम साबिर पहलवान

लहरपुर-सीतापुर
अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता के अन्तिम दिन को १.५१ लाख के कुश्ती  भारत केसरी मास्टर चन्दगी राम के सुपुत्र जगदीश पहलवान और मेरठ के गुलाम साबिर पहलवान के बीच हुई। जिसमे कुश्ती   के एक से एक से बढ़कर एक दांव  देखने को मिले। एक अन्य ३०००० की कुश्ती   सुरजीत पहलवान पंजाब और अशोक पहलवान दिल्ली  के मध्य हुए। ये कुश्ती  इतने शानदार थी की पहलवानों को हटाने के लिए पुलीच का सहारा लेना पड़ा। जनता के बेहद मांग पर बाबा बजरंगी की २ कुश्ती  हुए जिसमे बाबा ने अभिमुं कानपूर और गोविन्द दिल्ली   को हरा कर विजय हासिल की। बाबा और गोविन्द की कुश्ती   काफी अच्छी हुई । ज्ञात हो के बाबा को लहरपुर का पूरा समर्थन  प्राप्त है। बाबा जब कुश्ती  के लिए अखाड़े  में जाता है तो सभी और से बाबा-बाबा के आवाजे आती है। बाबा अपने जीते पैसे के एक अनाथ आश्रम कुरुक्षेत्र में चलाते है। जिसमे ४०० बच्चे रहते है। बाबा ने अपने कुश्ती  से सबका मन मोह लिया। संजय गाजीपुर, वसीम मोहम्मदाबाद, राजू गाजीपुर संजय गाजीपुर आदि विजयी रहे। महिला कुश्ती  में मंजीत ने उपेन्द्र को और सुनीता ने रूपेंद्र को पराजित किया। दंगल के समापन पर हसीं खान ने कहा की दंगल कराना लहरपुर के प्राचीन परम्परा रही है। उसे परम्परा को हमने जीवित रखा है। आयोजक चाँद खान ने १५-१-२००९ को रात्रि में रंगा रंग कार्यक्रम   करने का एलान किया है। 

दंगल अपने पूरे शबाब पर

>> Tuesday, 13 January 2009

                                                     बाबा बजरंगी और गूंगा पहलवान के हाथ मिलवाते लहरपुर चौकी प्रभारी

नगर में आयोजित हो रही कुश्ती प्रतियोगिता में आज बाबा बजरंगी की धूम रही, आज यहाँ पर महिलाओं की कुश्ती भी हुई जोकि नगर में चर्चा का विषय है. फिलहाल बाबा बजरंगी अपने दांव से बाकि लोगो को चित करने में सफल हो पा रहे हैं. आयोजक हसीन खान लोगों के उत्साह को देखकर बहुत खुश दिखाई दे रहे थे.

लापरवाही की हद....

नगर में चल रहे विकास कार्य चलने के कारण रोज़ ही बीएसएनएल का नेटवर्क फ़ेल हो रहा है, निर्माण से जुड़े ठेकेदारों द्वारा बिना किसी योजना के काम किए जाने से तार कटने से बी एस एन एल की सेवाएं रोज़ ही बाधित हो रही हैं. उल्लेखनीय है कि निगम द्वारा कहीं पर भी केबल डालने पर नगर पालिका परिषद् बिल पकड़ा देती है पर ख़ुद अपने ठेकेदारों को निर्देशित करना मुनासिब नहीं समझती कि वे भी ठीक तरह से नियमानुसार काम करें. अब गलती चाहे जिसकी हो पर इस लफडे में आम उपभोक्ता तो रोज़ ही पिस रहा है और विभाग को आर्थिक नुकसान भी झेलने के साथ ख़राब सेवाओ की तोहमत भी झेलनी पड़ रही है.

दुराचारी के परिवार के तीन लोगों की हत्या

>> Saturday, 10 January 2009




मृतकों के परिजन थाने में
 लहरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केसरीगंज में कल शाम दुराचारी के परिवार के तीन लोगों की हत्या लड़की के परिजनों द्वारा कर दी गई. विवाद की शुरुआत २ जनवरी से हुई जब प्रमोद ने अपने मालिक के भाई की ५ वर्षीय बेटी के साथ खेत में बलात्कार किया और उसे मरा समझकर भाग आया. अगले दिन इस बात का पता चलने पर प्रमोद की पिटाई करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. लड़की के परिजनों ने आज कुछ लोगों के साथ मिलकर राम बहादुर उसके बेटे लल्ला, को घर से बुला कर मार दिया तथा एक अन्य बेटे विनोद को मिठाई की दुकान से खींचकर गोली मार दी. इस पर भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने एक अन्य भाई सुबोध को दौड़कर मारने का प्रयास किया पर वह भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहा. लखनऊ के पुलिस उपमहानिरीक्षक चंद्र प्रकाश ने पुलिस अधीक्षक वी के दोहरे के साथ घटना स्थल का दौरा कर दोषियों पर रा सु का लगाने की बात कही है. फिलहाल केसरीगंज में अतिरिक्त सुरक्षा बल एवं पी ए सी तैनात कर दी गई है. उल्लेखनीय है की इन अभियुक्तों पर इमलिया सुल्तानपुर, तालगांव, मैलानी एवं लहरपुर थाने में कई आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं.










लहरपुर में दंगल का आरम्भ


पहलवानों के हाथ मिलवाते चाँद खान


कुश्ती की शुरुआत


हसीन खान, अय्यूब खान राजेश वर्मा, निर्मल वर्मा, चाँद खान और बुनियाद हुसैन अंसारी

लहरपुर-सीतापुर
आज लहरपुर में मोहम्मद हसीन खान के नेतृत्व में भव्य दंगल का शुभारम्भ हुआ। इसका उदघाटन श्री राजेश वर्मा सांसद ने किया । इस अवसर पर बुनियाद हुसेन अंसारी, निर्मल वर्मा विधायक बिसवां एवं कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। उद्घाटन के अवसर पर श्री वर्मा ने कहा की इस समय हम लोग भी दंगल में है। आप लोग अखाड़े में कुश्ती खेलते है। हम लोग चुनाव में कुश्ती खेलते है। श्री अंसारी ने कहा की आपका मुकाबला एक पहलवान से होता है और हम लोगो का मुकाबला चार - पॉँच पहलवानों से होता है। आम जन मानस ने हसीन खान को इस दंगल कराने का धन्यवाद किया। श्री खान हर साल एक भव्य दंगल का आयोजन करते है। इधर दो वर्षों से श्री खान अपने पुत्र चाँद खान के नाम से इस दंगल का आयोजन करते है।

पहली कुश्ती खुर्शीद गोरखपुर और जीता पहलवान कानपूर के बीच हुआ था। जिसमे खुर्शीद पहलवान ने जीता पहलवान को हरा दिया।

मुहर्रम का मेला

>> Friday, 9 January 2009

आज नगर में मुहर्रम के मेले की पूरी धूम हो रही है. जैसा कि स्थानीय लोग जानते हैं कि यह मेला ताज़ियों के पुराने गुरखेत में आने के साथ शुरू हो जाता है. यहाँ से सारे ताजिये दफन करने के लिए कर्बला की तरफ ले जाए जाते हैं और यहाँ पर मेला कई दिनों तक लगा रहता है. यहाँ का मेला आस-पास के जनपदों में भी मशहूर है क्योंकि यहाँ रहने वाले लोगो के रिश्तेदार भी इस समय लहरपुर आना चाहते हैं जिससे वे अपने रिश्तेदारों से भी मिल सकें और साथ ही इस मेले में भी घूम सकें. आज कल यहाँ पर स्थान की कमी के कारण मेले में काफी दिनों से आने वाले दूकानदार भी परेशान हो जाते हैं क्योंकि किसी समय यहाँ पर मेले के लिए बहुत जगह उपलब्ध थी. आज ये दूकानदार जितना सामान लाते हैं उसके अनुसार जगह ना मिल पाने से अपना सारा माल नहीं लगा पते हैं जिससे उनकी बिक्री पर भी असर होता है. फिर भी कुछ तो ऐसा है ही लहरपुर के इस मेले में कि इतनी परेशानी होने के बाद भी यहाँ हर बार आकर वे अपने काम को मन लगाकर करते रहते हैं. इतना बड़ा आयोजन होने में कुछ समस्याएँ तो होती ही रहती हैं. फिलहाल नागरिक इस मेले में घूमकर अपना मनोरंजन कर रहे हैं और खरीददारी भी जमकर कर रहे हैं.

सावधान ! निर्माण चल रहा है...

>> Monday, 5 January 2009

नगर में बहुत तेज़ी से निर्माण कार्य चल रहा है जिससे लगभग सारे मार्ग ही बंद हो चुके हैं. इतने घने कोहरे में ठेकेदारों द्वारा काम कराया जा रहा है और कुछ सड़कों को बिना किसी समुचित संकेत के अचानक बंद कर दिया गया है जिससे कहीं भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है. निर्माण से जुड़ी मूल भूत आवश्यकताओं कि अनदेखी यहाँ के नागरिकों पर भारी पड़ रही है. यातायात की दिशा बदलने की कहीं भी कोई सूचना नहीं है बस आप किसी भी गली में जाकर फँस सकते हैं और आगे पीछे का यातायात आपकी समस्या को बहुत बढ़ा देता है. यदि इन ठेकेदारों को निर्देशित किया जाए तो मार्गों पर अनावश्यक भीड़ को कम किया जा सकता है. आप की सूचना के लिए जो मुख्य मार्ग बन रहे हैं उनके बारे में एक सूचना है आप इन रास्तों को ध्यान से समझ कर सुरक्षित गंतव्य तक पहुँच सकते हैं... शहर बाज़ार से पराग शाह चौराहे जाने के लिए आप को गुर्खेत होकर जाना चाहिए. शहर बाज़ार से पूर्वी हिस्से में जाने के लिए मदरसा अनवारुल कुरान से कब्रिस्तान मार्ग फिर वहां से लंबे मियां के फाटक होते हुए जाया जा सकता है. पाटन दीन चौराहे से गुदवा तरे होकर खत्रियाना चौराहे का मार्ग भी नहीं लिया जा सकता है. शहर बाज़ार से बागवानी टोला होते हुए खत्रियाना जाने वाले मार्ग पर भी निकला नहीं जा सकता है. पाटन दीन चौराहे से जोशी ताल चुंगी तक के मार्ग पर भी निर्माण कार्य चल रहा है अतः यह मार्ग भी लेना उचित नहीं है. फिल-हाल किसी भी मार्ग पर जाने से पहले पूछ लें कि कहीं आप किसी निर्माण वाले मार्ग को तो नहीं ले रहे हैं.

नव वर्ष मंगलमय हो...

>> Thursday, 1 January 2009


नगर में पूरे उत्तर भारत की तरह ही नया साल बहुत कडाके की सर्दी लेकर आया है. आज सुबह मौसम कुछ खुला हुआ है पर बादलों के कारण सर्दी पूरी तेज़ी पकड़े है. वैसे तो नगर में सामूहिक रूप से नव वर्ष मनाये जाने की परम्परा नहीं रही है पर लोग अपने घरों में कुछ आयोजन तो कर ही लेते हैं. परसों रात ९ बजे बिजली आते ही चली गई थी जिससे टी वी के शौकीन लोग यह सोच कर ही परेशान हो रहे थे की अगर रात में भी बिजली नहीं आई तो सारा मज़ा किरकिरा हो जाएगा पर बिजली विभाग ने कल शाम को ६:३० से ही बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जिससे लोग काफी खुश दिखे. नगर में अधिक लोड होने के कारण बिजली की आवा जाही तो एक सामान्य बात है फिर भी लोगों ने अपने अनुसार नए साल की शुरुआत तो कर ही ली. आज सुबह सूरज तो नहीं निकला पर नगर में लगायी गई लाइटों से आज सुबह ८ बजे का नज़ारा आप लोग भी फोटो में देख सकते हैं. नगर पालिका की लाइटों ने सूरज की कमी को पूरा करने का प्रयास किया. आशा है की नया साल नगर के लिए कुछ और अच्छा लेकर आए अमन और सद्भाव का माहौल बने तथा विकास के काम गति पकड़ते रहें साथ ही हम सभी नगर वासियों की तरफ़ से भी कुछ रचनात्मक करने का प्रयास किया जाए. हर बात की आलोचना करने के बजे हम भी अपना सहयोग देना तो शुरू करें. एक बार फिर से शुभ-कामनाओं सहित लहरपुर ब्लॉग की टीम में हरीश रस्तोगी और अनुज मेहरोत्रा के साथ मैं डा0 आशुतोष शुक्ल.....


लहरपुर

About This Blog

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP