अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें, ध्यान दें अधिकारी और नेता लोक सेवक हैं, इन्हें हम पर आदेश चलाने का कोई अधिकार नहीं है.

Website templates

विकास....????

>> Friday 21 November 2008

विकास के मामले में निस्संदेह नगर ने सारे प्रदेश में एक स्थान पा लिया हो पर कुछ समय पहले विकास के नाम पर कराये गए काम अब अपनी बदहाली पर रो रहे हैं. आज से लगभग ४ वर्ष पूर्व जब सडको के किनारे प्रकाश व्यवस्था की गई थी तो लगा था कि वास्तव में कुछ हो जाएगा. कुछ समय तक तो इनकी देख-भाल अच्छे से की जाती रही पर मुख्य चौराहों पर हाई मास्ट लाइट लगने के बाद इनका ध्यान नहीं रखा गया. अब जब कि काफी बड़ी हाई मास्ट लाइट्स लग रही हैं तो पुरानी वाली पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. विकास के मायने नई चीज़ों के आने से ही बदल जाते हो ऐसा तो कहीं नहीं होता. अच्छा होता कि नए के साथ पुरानी व्यवस्था को भी बनाये रखा जाता तो विकास का सही लाभ जनता तक पहुँच जाता.

0 टिप्पणियाँ:

लहरपुर

About This Blog

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP