आतंकवादी के विरुद्ध जन आक्रोश
>> Monday, 1 December 2008
राघवेन्द्र( सरकार) ने कहा की आतंकी हमलो के लिए मुंबई की राज्य सरकार दोषी है जिसको की खुफिया तंत्र से जानकारी होने के बाद भी हाथ पे हाथ रखे रहा..और जब तक हम इसे तरह अफजल गुरु, अबू सलेम जैसे लोगो को जेल में केवल नाम के लिए कैद रखंगे तब तक हमारे भारत देश पर इसे तरह के आतंकी हमले होते रहंगे।
शिवम् मेहरोत्रा का मन्ना है के आतंकवाद को कुचलने के लिए हमारे देश को नयी रार्नीत तैयार करने होगे। अपने खुफिया तंत्र को और अधिक मजबूत बनाना होगा
देश के अब तक सबसे बरे आतंकी हमले में करीब दो सो लोग मर गए। इस हमले में विदेशी मेहमानों के आलावा हमारे १४ जावाज भी श्यीद हो गए । । । । शुएब का कहना है आतंकी वारदात में लिप्त पाए जाने पर किसी भी आतंकी को तुंरत शूट कर देना चाहिए । सिर्फ़ एक हे गोली में आतंकी का काम तमाम कर देना चाहिए । आम जन मानस में इन वारदातों को लेकर काफी आक्रोश है।
1 टिप्पणियाँ:
No comments please........................just hang them all till death!
Post a Comment