सर्दी की आहट....
>> Wednesday, 26 November 2008
आख़िर कार लम्बी और उबाऊ गर्मियों के बाद धीरे धीरे ही सही सर्दी ने पूरे उत्तर भारत में अपने पैर पसार दिए हैं. लहरपुर में भी सर्दी का असर दिखाई देने लगा है. शाम के समय मुख्य स्थानों जैसे खत्रियाना चौराहा, शहर बाज़ार, गुरखेत, मजाशाह, पाटन दीन, पराग शाह चौराहों पर शाम होते ही मूंगफली, अंडे, गजक आदि के ठेले दिखाई देने लगे हैं. सर्दी के असर से शाम होते ही सड़कों पर आवागमन कम हो जाता है. इक्के दुक्के स्थानों पर ही कुछ लोग जमघट लगाये दिखाई देते हैं. नगर में बहुत से संगठन असहाय लोगों के लिए कम्बल आदि का वितरण करते हैं पर पता नहीं वह सभी यह काम जनवरी में करते है जबकि सर्दी तो गरीबों को अभी से ही परेशान करने लगी है. अच्छा हो यदि इस बार यह काम दिसम्बर के पहले हफ्ते में ही निपट जाए जिससे लोग उन गरम कपड़ों का सही इस्तेमाल कर सकें.
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment