अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें, ध्यान दें अधिकारी और नेता लोक सेवक हैं, इन्हें हम पर आदेश चलाने का कोई अधिकार नहीं है.

Website templates

बिजली विभाग का कैंप लगा.

>> Monday, 30 March 2009


नगर में कल बिजली विभाग की तरफ़ से कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में उपभोक्ताओं ने अपने नियमित बिलों का भुगतान किया तथा विवादित बिलों के मामलों को सुलझने का प्रयास किया गया। उल्लेखनीय है कि समय से बिलों को न भर पाने के कारण बहुत से बिल विवादित हो जाते हैं पर विभाग के नियमों की समझ न होने से रोज़ ही चकचक होती रहती है।
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

सपा का कार्यकर्ता सम्मलेन..

>> Tuesday, 24 March 2009

संबोधित करते प्रत्याशी महेंद्र वर्मा

नगर में शहर बाज़ार में सपा ने चुनाव की तैयारियों को अपने कार्यकर्त्ता सम्मलेन में परखा। बहुत दिनों के बाद नगर में किसी दल का कार्यकर्त्ता सम्मलेन इस स्तर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद के सपा नेता गण उपस्थिति थे।

अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

विकलांगों का सम्मान

>> Sunday, 22 March 2009


नगर में मोहल्ला बागवानी टोला के युवकों द्वारा कल विकलांग लोगों का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में इन लोगों द्वारा नगर में संपर्क कर विकलांगों को एक जगह पर इकठ्ठा किया गया और उनके लिए कुछ खाने पीने की भी व्यवस्था भी की। आयोजकों का कहना था की इस तरह से वे हर इन्सान के दिल में प्यार जगाना चाहते हैं, अगर किसी वजह से कोई जिस्मानी तौर से आम लोगों जैसा नहीं है तो उसे इस बात का एहसास नहीं दिलाना चाहिए । किसी की मदद करना अच्छा है पर इस तरह से मदद की जाए कि किसी को इस बात से बुरा न लगे. कार्यक्रम में

हारून, मो0 एजाज खान , जमाल अहमद , महताब आलम, चंदन , राम प्रसाद , इशरत अली , पप्पू , मोह . आशिफ आदि उपस्थिति थे। आयोजकों में आरिफ सर , शकील हुसैन , नज़फ खान , सईद अहमद , सब्भु , पुल मियां , जावेद खान , तौकीर आलम (मुन्ना ) , जुबेर खान , फिरोज खान , अकील खान आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया.
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

भाजपा का होली मिलन...

>> Saturday, 21 March 2009


चुनाव की आहट के बाद अब सभी प्रत्याशियों को तीज त्यौहार भी ज़्यादा याद रहने लगे हैं। आज इसी क्रम में भाजपा ने राम लीला मैदान में होली मिलन के बहाने से अपने वोटरों को इकठ्ठा करने की जुगत अपनाई। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं समेत बहुत से स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. इस कार्यक्रम में नगर भाजपा के सभी लोग तथा अन्य आमंत्रित लोग भी उपस्थिति थे। नेताओं ने इस अवसर पर हवन पूजन भी किया। उल्लेखनीय है की भाजपा के मज़बूत प्रत्याशी के आ जाने से जहाँ कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है वहीं साल भर से भाई-चारा बनने में लगे नेताओं के लिए अब अपनी रोटियां सेंकना मुश्किल हो रहा है।
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

बुनियाद को हाथी के बाद अब हाथ का सहारा

>> Friday, 20 March 2009

जिले में तेज़ी से बदलते राजनैतिक माहौल में आख़िर कार आज बसपा ने बुनियाद की बुनियाद हिला कर लहरपुर नगर पालिका की अध्यक्ष कैसर जहाँ को अपना सीतापुर से प्रत्याशी घोषित कर दिया। जैसा कि कल से ही लगने लगा था कि थानाध्यक्ष लहरपुर की शिकायत के बाद शायद ही बुनियाद पर बसपा दांव लगाये आज वैसा ही हो गया। जनपद में राम आसरे वर्मा के स्थान पर भाजपा के ज्ञान तिवारी के आने के बाद से ही सारे समीकरण बिगड़ने लगे थे। चुनाव घोषित होने के पहले जो एक दूसरे के विरोधी थे वे आज एक दूसरे की बाँहों में झूले झूल रहे हैं। रंजना बाजपाई अब बसपा में हैं तो बुनियाद को हाथी से उतरने के बाद हाथ अच्छा लगने लगा है। जिस तरह से सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी सामने आ चुके हैं पर कांग्रेस अपनी परिपाटी के अनुसार आखिरी समय तक इंतज़ार कर रही है, ऐसे में बुनियाद की नाराज़गी का फायदा कांग्रेस भी उठाना चाहेगी। जिले में कांग्रेस में भी हाजी जलीस अंसारी ख़ुद एक प्रत्याशी है तो वे किसी भी कीमत पर बुनियाद को कांग्रेस में देखना पसंद नहीं करेंगें। फिलहाल चुनाव के इस मौसम में दलीय निष्ठा को त्याग कर दूसरे से हाथ मिलाने वालों को चुनाव के बाद क्या मिलेगा यह तो समय ही बताएगा पर लहरपुर के विधायक जासमीर अंसारी पर अब अपनी धर्म-पत्नी को संसद तक पहुँचाने के लिए बहुत दबाव होगा क्योंकि राजनीति के अखाड़े के पुराने खिलाड़ी बुनियाद के साथ इस तरह से पार्टी के व्यवहार के बाद किसी के लिए भी चुनाव में बहुत सारी मुश्किलें ही आने वाली हैं। फिल हाल भाजपा इस सारी चुनावी तिकड़म को पूरे मज़े से देख रही है क्योंकि उसके घर में सीतापुर में तो कम से कम कोई झगडा नहीं है।


अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

बुनियाद मुश्किल में..

>> Thursday, 19 March 2009

सीतापुर जनपद में लड़ने वाले सभी नेताओं के लिए आचार संहिता की फांस बुरी तरह से परेशान करने वाली साबित हो रही है। बसपा के प्रत्याशी बुनियाद हुसैन अंसारी के खिलाफ थानाध्यक्ष लहरपुर ने शिकायत की है कि उन्होंने फ़ोन पर २०,००० रुपयों की मांग की है। इस ख़बर के बाद क्षेत्र में बसपा कार्यकर्ताओं में परेशानी दिखाई दे रही है। थानाध्यक्ष ने अपनी शिकायत को रोज-नामचे पर भी चढ़ा दिया है और यह सारा मामला मीडिया सहित सभी के संज्ञान में आ चुका है। ज़ाहिर है कि विपक्षी इसे मुद्दा बनाना चाहेंगें और साथ ही बसपा में बुनियाद के विरोधी भी इसी बात को लेकर पार्टी को समझाने की कोशिश करेंगें कि इसी बहाने उनका टिकट काट दिया जाए। उल्लेखनीय है कि १९९६ में बसपा सरकार में मंत्री रहते हुए भी विवाद में आने के कारण इनको पार्टी ने मंत्री पद से हटा दिया था। अब यह देखना बचा है कि किस तरह से बुनियाद अपनी बात को सही साबित करेंगें, चुनाव के कारण बिना कोई ठोस कारण बताये किसी अधिकारी का तबादला भी नहीं किया जा सकता है जो कि बुनियाद के खिलाफ जा सकता है। फिल-हाल बसपा की अंदरूनी राजनीति की आंच में बुनियाद को झुलसता देख अन्य दलों के साथ बसपा में उनके विरोधी भी मस्त हैं.
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

फव्वारे की धूम..

नगर में विकास कार्यों के क्रम में कराये जा रहे निर्माण में हरगोविंद चौराहे पर बनने वाले फव्वारे के चल जाने से यहाँ पर सुबह शाम मेले जैसा माहौल रहता है। रात ९ बजे बिजली के आने की प्रतीक्षा करते हुए बहुत से लोग यहाँ पहले से ही इकट्ठे हो जाते हैं तथा बिजली आने पर फव्वारे के चलने पर इसका आनंद लेते हैं। इसी तरह सुबह घूमने जाने वाले लोग भी इसी चौराहे का रुख करते हैं और यहाँ पर इधर उधर बैठ कर आनंद लेते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि इस तरह के तीन फव्वारों का निर्माण होना है जिसमें से मज़ाशाह चौराहे वाले का उद्घाटन तो मुहर्रम के पहले ही हो गया था और हरगोविंद चौराहे पर यह होली के पहले से चलना शुरू हो चुका है। इसी क्रम में नगर पालिका कार्यालय के सामने शहर बाज़ार में भी तीसरे फव्वारे का निर्माण चल रहा है। एक ओर जहाँ कुछ लोग इस तरह के विकास के समर्थक दिखाई देते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे पैसे की बर्बादी मानते हैं और कहते हैं कि जब लखनऊ में अटल बिहारी के बनवाये फव्वारे बेकार हो चुके हैं तो भविष्य में इन की देख भाल कौन करेगा ? फिल-हाल तो नगर में आने वाले लोग इन को देख कर कुछ सुकून तो महसूस ही कर रहे हैं.
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

भाजपा का रोड शो

>> Saturday, 14 March 2009


भाजपा के सीतापुर से घोषित प्रत्याशी ज्ञान तिवारी ने पूरे लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण किया. इस अभियान की शुरुआत उन्होंने सीतापुर से की और महमूदाबाद सिधौली, बीसवां, लहरपुर, सकरन हरगांव आदि में रोड शो किया. उल्लेखनीय है कि सीतापुर सीट पहले समझौते कि अंतर्गत रालोद को दे दी गयी थी पर अंतिम समय में सपा कि तरफ से वर्मा प्रत्याशी घोषित हो जाने कि बाद अब यह सीट फिर से भाजपा को मिल गयी है. बहुत समय बाद मात्र यह प्रत्याशी ही ऐसा दिखाई दिया है कि जिसके नाम पर पूरी भाजपा कि पुराने कार्यकर्त्ता भी पूरे जोश में आ गए हैं. इससे पहले जनार्दन मिश्रा के चलते पूरी पार्टी में कोई जान दिखाई नहीं देती थी पर इस बार भाजपा भी मैदान में कुछ ठीक से ताल ठोंकने के मूड में दिखाई दे रही है.

होली पत्रिका गुलाल

>> Friday, 13 March 2009


गांजर की प्रसिद्द होली पत्रिका गुलाल इस बार भी काफी अच्छे रूप में पाठकों के सामने आई है. इस अच्छे प्रयास के लिए पत्रिका का संपादक मंडल बधाई का पात्र है जो निरंतर इतने वर्षों से उच्च स्तरीय पत्रिका को जनता के सामने प्रस्तुत कर रहा है. होली के हुडदंग में काफी पहले से प्रयास करके साहित्यिक सुरुचि वाली सामग्री को प्रस्तुत करने का प्रयास वास्तव में सराहनीय है.इस वर्ष गुलाल का रजत जयंती विशेषांक आया है जिसकी एक झलक हम अपने पाठकों के साथ बाँट रहे हैं. इस सुन्दर प्रयास के लिए कुंवर आलोक सीतापुरी-प्रधान संपादक, डॉ मुंशी लाल वर्मा प्रबंध-संपादक बधाई के पात्र हैं. आशा है की यह पत्रिका प्रति वर्ष होली को और भी रंगीन करती रहेगी और साहित्य प्रेमी समाज को मानसिक भूख मिटने का एक अवसर भी प्रदान करती रहेगी.

होली मिलन संपन्न

>> Wednesday, 11 March 2009



कल मन्दिर श्री हनुमत निवास में होली मिलन समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर के विभिन्न भागों से आए हुए लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर होली पर बधाइयाँ दीं। उल्लेखनीय है की यह होली मिलन समारोह वर्ष १९८३ से निरंतर किया जा रहा है जिसमें मोहल्ला पटकी टोला, मीरा टोला के निवासी मिलकर उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं तथा बच्चे मिलकर सारी व्यवस्था सँभालते हैं। नगर में अपनी तरह का यह एकमात्र सार्वजानिक होली मिलन कार्यक्रम है जो जन सहयोग से तथा सभी के उत्साह से बराबर संपन्न होता रहता है. इस कार्यक्रम में नगर के आस पास के कुटी फरीदपुर, राजापुर, गौरिया आदि स्थानों के लोग भी भाग लेते हैं। नगर के सभी मोहल्लों के लोग यहाँ पर आकर इसे सफल बनने में कोई कसार नहीं छोड़ते हैं.

होली की शुभ-कामनाएं..

होली पर आप सभी को ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनायें ... जीवन में आप सभी को वह सारा कुछ मिले जिसकी आप कामना करते हों.... रंगों के उत्सव को अपना लें और मस्ती के साथ खूब रंग में भीगें.... मस्ती आपकी सारे साल तक आपको जीने की प्रेरणा देती रहे इसी कामना के साथ आप की लहरपुर blog टीम आपके साथ रहते हुए होली के हुडदंग में शामिल हो जाती है ... होली है....

क्या कुछ देखा.??...

>> Tuesday, 10 March 2009



चौंकिए मत...... यह कहीं और का चित्र नहीं........ बस रात के समय सीतापुर से वापस आते समय हरगोविंद चौराहे(बिसवां तिराहे) का है जिसे देख कर लहरपुर का एहसास होता है... देख लो कि कहीं लखनऊ बनने के चक्कर में हम अपनी जड़ों से दूर तो नहीं हो रहे.... ऊपर वाला न करे कि कभी हम एक दूसरे के लिए उतने अजनबी हो जायें जैसे कि लखनऊ में लोग होते हैं.... जड़ों से जुडें... बस इतना सा खवाब ही तो है..............

सपा का कार्यालय खुला

चुनाव की आहट के साथ ही नगर में चुनावी गतिविधियाँ तेज़ होती चली जा रही हैं। इसी क्रम में कल समाजवादी पार्टी के सीतापुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी महेंद्र वर्मा ने अपने नगर कार्यालय का गंगा मिसिर की कोठी में शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जनपद सीतापुर के सपा के सभी वर्तमान एवं भूतपूर्व विधायक गण भी उपस्थिति थे। कार्यकर्ताओं के भारी उत्साह के बीच चुनाव आयोग के निर्देशों की धज्जिया भी उड़ती दिखाई दीं जब इस अवसर को प्रदशन का एक रूप मानकर वाहनों के काफिले के रूप में ज़ोर दिखाया गया। इस कार्यक्रम के चलते मज़ाशाह चौराहे पर काफी देर तक जाम लगा रहा जिससे आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। उल्लेखनीय है की सपा द्वारा अन्तिम समय में श्री वर्मा को प्रत्याशी घोषित किए जाने से कुर्मी बिरादरी में ज़बरदस्त उत्साह दिखाई दिया क्योंकि शायद लहरपुर विधान सभा के कुर्मी वोटर इसे एक अवसर के रूप में लेकर अपनी पिछली ग़लतियों को सुधारना भी चाहते हैं.

लहरपुर

About This Blog

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP