अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें, ध्यान दें अधिकारी और नेता लोक सेवक हैं, इन्हें हम पर आदेश चलाने का कोई अधिकार नहीं है.

Website templates

टूटे पुलों के भरोसे है परिवहन......

>> Saturday, 8 December 2007

विकास के लम्बे दावों के बीच लहरपुर लगातार पिछड़ता जा रहा है। २००४ में आई भयंकर बाढ़ मे लखीमपुर मार्ग का अचम्भव नाथ पुल बह गया था जिसे बहुत दिनों में कुछ कोशिश कर चलने लायक बना दिया गया था पर आज तक दो जिलों को जोड़ने वाली इस सड़क पर किसी विभाग की नज़र नहीं जा पाई है। इस बीच तम्बौर को जाने वाले मार्ग पर लालपुर बाज़ार मे बने पुल के टूट जाने से बड़े वाहनों का आवागमन गर्मियों से ही बाधित है। उल्लेखनीय है कि सीतापुर के सांसद व बसपा संसदीय दल के नेता श्री राजेश वर्मा भी तम्बौर के निवासी हैं। बेहटा से विधानसभा सदस्य और सपा नेता श्री महेन्द्र प्रताप सिंह "झीन बाबू" भी इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। फिलहाल तो नेता नगरी के चक्कर में गन्ना किसान और क्षेत्रीय जनता अगले चुनाव के इन्तज़ार में है क्योंकि शायद उससे पहले कोई नेता इस समस्या को दूर करने का प्रयास करना ही नहीं चाहता।

0 टिप्पणियाँ:

लहरपुर

About This Blog

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP