अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें, ध्यान दें अधिकारी और नेता लोक सेवक हैं, इन्हें हम पर आदेश चलाने का कोई अधिकार नहीं है.

Website templates

भोलिया बाबा मन्दिर में निर्माण जारी.

>> Thursday, 26 February 2009

नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित प्राचीन श्री भोलिया बाबा मन्दिर में निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है। इस समय यहाँ पर मुख्य मन्दिर के सामने एक भव्य हाल का निर्माण कराया जा रहा है । उल्लेखनीय है की यह मन्दिर यहाँ पर बहुत ही प्रसिद्द है तथा स्थानीय निवासी बाबा का आशीर्वाद लिए बिना किसी भी शुभ कार्य को शुरू नहीं करते हैं। यहाँ पर किसी बड़े कार्यक्रम के होने की स्थिति में लोगों को खुले में बैठना पड़ता था तथा पानी धूप से बचत नहीं हो पाती थी। यह स्थान बन जाने से इस तरह की समस्या से सदैव के लिए छुटकारा मिल जाएगा और भक्त गण आसानी से अपनी आराधना कर सकेंगें.

फिर से कटी केबल

आज नगर में कसरैला चुंगी पर बनाये जा रहे द्वार के कारण फिर से बीएसएनएल की ओप्टिकल फाइबर केबल कट गई जिससे लहरपुर,तम्बौर, शाहपुर, लालपुर समेत इस मार्ग के सभी स्थानों पर निगम की सेवाए ध्वस्त हो गई। नगर में काफी दिनों से निर्माण कार्य चल रहा है जिससे रोज़ ही किसी न किसी स्थान पर इस तरह की घटना होती ही रहती है। उल्लेखनीय है कि निगम या नगर पालिका दोनों ही इस बात को एक दूसरे पर थोप कर काम चला रहे हैं और दूर दराज़ के स्थानों समेत नगर में भी लोग बीएसएनएल की सेवाओ से रोज़ ही वंचित हो जा रहे हैं। गौरिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक की दशा तो ऐसी स्थिति में बहुत ही ख़राब हो जाती है क्योंकि जब ग्राहक किसी आवश्यक काम से यहाँ पर आते हैं तो उन्हें पता चलता है कि आज तो काम ठीक से नहीं हो पा रहा है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को लालपुर बाज़ार होने के कारण बैंक में काम कि कुछ अधिकता भी रहती है.

राजा टोडरमल की पुस्तक का विमोचन हुआ

>> Thursday, 19 February 2009

राजा टोडरमल पर लिखी पुस्तक का विमोचन करते हुए प्रसिद्द नृत्यांगना डोनागांगुली साथ में पुस्तक के लेखक संतोष कश्यप

लहरपुर - सीतापुर
आज सीतापुर महोत्सव में लहरपुर के संतोष कश्यप द्वारा लिखित पुस्तक राजा टोडरमल के जीवनी एवं लहरपुर का इतिहास का विमोचन ओडिसी की प्रमुख नृत्यांगना डोना गांगुली द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजा टोडरमल स्मारक समिति के अध्यक्ष संजय पुरी लहरपुर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हसीं अंसारी , शुएब अहमद , संजय मेहरोत्रा आदि उपस्थिति थे ।

यूनियन बैंक की शाखा खुली

>> Saturday, 14 February 2009

नगर में अब जनता को बैंक की सेवाओ के लिए एकमात्र बैंक इलाहाबाद पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा । पहले दिसम्बर में भारतीय स्टेट बैंक और कल यूनियन बैंक की शाखा खुल जाने से राहत तो महसूस ही हो रही है। यूनियन बैंक की शाखा मज़ाशाह चौराहे पर कल खुल गई है। यह पूर्णतया संगणक आधारित है तथा जल्दी ही इसमें सी बी एस सेवा भी शुरू हो जायेगी.

फिर से कटी केबल

>> Sunday, 8 February 2009

आज कल आए दिन बी एस एन एल की केबल कट जाने से नगर में दूरभाष सेवा बाधित रहने लगी है। आज सुबह ८ बजे एक बार फिर से केबल कट जाने से संचार सेवाओ पर बुरा असर पड़ा। सबसे ज़्यादा असर भारतीय स्टेट बैंक की गौरिया स्थित शाखा पर पड़ा क्योंकि यह शाखा सी बी एस होने से यहाँ पर लिंक टूटने पर सारा काम रुक जाता है और कर्मचारी चाहकर भी ग्राहकों को सेवा नहीं दे पाते हैं । दिसम्बर माह से केबल काटने की यह पांचवी घटना है। उल्लेखनीय है कि इस सबसे जहाँ एक ओर संचार निगम की सेवा बाधित होती है वहीं दूसरी ओर निजी संचालकों की सेवाएं चलती रहती हैं। निर्माण कार्य में केवल निगम की ही केबल कटना भी कुछ समझ नहीं आता क्योंकि केबल तो अन्य की भी पड़ी हुई हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि निगम की केबल मानकों के अनुसार न हों या फिर किसी साजिश के तहत ही ऐसा किया जा रहा हो। बहर हाल विकास के नाम पर आम जन अपने फ़ोन को तकते हुए समय बिताते हैं कि शायद अब चालू हो जायें.

सड़क निर्माण जोरों पर

>> Thursday, 5 February 2009



लहरपुर खैराबाद मार्ग पर वर्तमान में सड़क को चौड़ा करने का काम तेज़ी से चल रहा है। कसरैला के आगे तक सड़क को दोनों तरफ़ से चौड़ा करके गिट्टी डाल दी गई है तथा रोलर चलाकर मार्ग को बराबर किया जा रहा है। आशा है की इस सड़क के बन जाने के बाद लखनऊ जाना सुगम हो जाएगा क्योंकि जो समय इस एकल मार्ग पर लगता था उसमें काफी कमी हो जायेगी.

लहरपुर

About This Blog

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP