यह कैसा विकास ?
>> Friday, 2 January 2015
लहरपर में नगर पालिका परिषद के विकास का लम्बे चौड़े दावों की असलियत मुझे परागशाह चौराहे से मदरसा अनवारुल क़ुरान तक बन रही सड़क से ही मिल गयी है जो कि अभी बन ही रही है पर परागशाह चौराहे से जिन टाइल्स को सड़क पर बिछाया गया था वे बिना किसी बड़े यातायात के ही टूटने शुरू हो चुके हैं। यदि विकास का यही पैमाना पूरे नगर में अपनाया गया है तो मुझे इसमें भ्रष्टाचार साफ दिखायी दे रहा है। आशा है कि अधिशाषी अधिकारी इस तरफ कुछ ध्यान देने की कोशिश करेंगें।
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..