अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें, ध्यान दें अधिकारी और नेता लोक सेवक हैं, इन्हें हम पर आदेश चलाने का कोई अधिकार नहीं है.

Website templates

मतदान शान्ति पूर्ण संपन्न

>> Thursday, 30 April 2009

लम्बी लाइन में लगे मतदाता

अपने मताधिकार का प्रयोग करती बसपा प्रत्याशी कैसर जहाँ



लहरपुर-सीतापुर आज लोकसभा का मतदान शान्ति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। किसे भी प्रकार के कोई भी अप्रिय घटना के ख़बर नही मिली । मतदाता भरी दोपहर में लम्बी लेने में वोट डालने का इंतजार करते नजर आए। शुरूवात में ढीले मतदान के ख़बर मिली थी। लकिन जैसे जैसे दिन घटता गया लोगो में मतदान के प्रति उत्साह देखा गया। कुल मिला कर ५५ प्रतिशत मतदान की अपुष्ट ख़बर है।




Read more...

बीती रात लाखो के चोरी


अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें॥


लहरपुर-सीतापुर, बीती रात नगर के मुख्य खात्रियाना चौराहा पर चोरों ने तीन दुकानों पर चोरी करके करीब ८ लाख के माल पर हाथ साफ़ किया । पीड़ित दुकानदार अमित मेहरोत्रा, आशीष टंडन और बृज बिहारी रस्तोगी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है । चुनाव के इस माहौल में जिस तरह से स्थानीय पुलिस को बाहर भेज दिया जाता है और स्थानीय स्तर पर कुछ भी नहीं हो सकता है वह निश्चित ही चिंता का विषय है। आज चुनाव प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना है इसलिए अभी इस मामले में कुछ होने से रहा। चोरों ने जिस तरह से इलेक्ट्रॉनिक सामन की चोरी की है उससे तो यही लगता है की ये या तो किसी बड़े गिरोह से संबंधित हैं या फिर इनको इलेक्ट्रॉनिक सामान के बारे में कुछ भी पता नहीं है। फिल हाल कड़ी सुरक्षा कादावा करने के बीच इस तरह से मुख्य व्यापारिक एवं आवासीय स्थल से इतनी बड़ी चोरी सकते में डालने वाली तो है ही।

Read more...

लहरपुर में फ्लेग मार्च

>> Wednesday, 29 April 2009

सुरछा baloo के साथ पुलिस के आधिकारी

अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें॥


लहरपुर-सीतापुर मतदान के दिन नजदीक आते ही नगर में पुलिस के साथ सेना का फ्लेग मार्च चालू हो गया है आज सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में जोशी ताल चुंगी, गन्नी टोला, बहती खत्रियाना चौराहा होते हुए पुरे नगर में भ्रमण किया। जिससे चुनाव आयोग ने बता दिया की वो अबकी बार चुनाव में किसे भी प्रकार के कोई कोताही नही बत्रत्नी वाली।

Read more...

चुनाव पर्यवेक्षक का तूफानी दौरा

>> Saturday, 18 April 2009

लहरपुर -सीतापुर लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासन बिल्कुल चाक चौबंद है। जहाँ एक और आचार संहिता के उल्लंघन न हो इस के लिए प्रत्येक चुनावी मीटिंग की विडियो ग्राफी हो रही है। वही पर चुनाव पर्यवेक्षक प्रत्येक बूथ पर जा कर ख़ुद जाँच कर रहे है। कुल मिलकर प्रशासन किसी भी तरह की कोई भी ढिलाई करने वाला नही।
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

Read more...

चुनाव प्रचार पुरे शबाब पर

>> Tuesday, 14 April 2009

लहरपुर - सीतापुर
लोक सभा चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है। जहाँ एक ओर बसपा प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है वही भाजपा प्रत्याशी ज्ञान तिवारी भी ब्रह्मण वोटो के ध्रुवी करण के वजह से अपनी जीत सुनिचित मान रहे है। तो सपा प्रत्याशी भी अपनी जीत कुर्मी वोटो के बल पर तय मान रहे है । वही कांग्रेस के उमीदवार और राजनीत के पुराने खिलाड़ी राम लाल राही भी अपने आप को कम नही आंक रहे है। कुल मिलकर सीतापुर लोकसभा का चुनाव काफी रोमांचक स्थिति में है। ३० अप्रैल के मतदान और १६ मई के मत-गणना के बाद ही पता चलेगा के ऊँट किस करवट बैठेगा।
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..

Read more...
लहरपुर

About This Blog

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP