बीती रात लाखो के चोरी
लहरपुर में फ्लेग मार्च
>> Wednesday, 29 April 2009
सुरछा baloo के साथ पुलिस के आधिकारी
चुनाव पर्यवेक्षक का तूफानी दौरा
>> Saturday, 18 April 2009
लहरपुर -सीतापुर लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासन बिल्कुल चाक चौबंद है। जहाँ एक और आचार संहिता के उल्लंघन न हो इस के लिए प्रत्येक चुनावी मीटिंग की विडियो ग्राफी हो रही है। वही पर चुनाव पर्यवेक्षक प्रत्येक बूथ पर जा कर ख़ुद जाँच कर रहे है। कुल मिलकर प्रशासन किसी भी तरह की कोई भी ढिलाई करने वाला नही।
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..
चुनाव प्रचार पुरे शबाब पर
>> Tuesday, 14 April 2009
लहरपुर - सीतापुर
लोक सभा चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है। जहाँ एक ओर बसपा प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है वही भाजपा प्रत्याशी ज्ञान तिवारी भी ब्रह्मण वोटो के ध्रुवी करण के वजह से अपनी जीत सुनिचित मान रहे है। तो सपा प्रत्याशी भी अपनी जीत कुर्मी वोटो के बल पर तय मान रहे है । वही कांग्रेस के उमीदवार और राजनीत के पुराने खिलाड़ी राम लाल राही भी अपने आप को कम नही आंक रहे है। कुल मिलकर सीतापुर लोकसभा का चुनाव काफी रोमांचक स्थिति में है। ३० अप्रैल के मतदान और १६ मई के मत-गणना के बाद ही पता चलेगा के ऊँट किस करवट बैठेगा।
अगर आपको कुछ अच्छा लग रहा है तो दूसरों को बताएं और स्वयं प्रशंसक बनें..