अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें, ध्यान दें अधिकारी और नेता लोक सेवक हैं, इन्हें हम पर आदेश चलाने का कोई अधिकार नहीं है.

Website templates

>> Sunday, 4 November 2007

कल्यानपुर शेरपुर । लहरपुर से १५ किलोमीटर दूर इस गाँव में योग शिविर का आयोजन लखीमपुर की समिति द्वारा किया गया। इसमें बहुत से साधकों ने भाग लिया। ५ दिन तक चलने वाले इस शिविर में बच्चों के लिए अलग सत्र का आयोजन भी किया गया जिसमें १२०० बच्चों सीखा योग .

Read more...

मिड डे मील

>> Saturday, 3 November 2007

लहरपुर, ०४ नवम्बर, मिड डे मील खा कर बच्चों का बीमार होना अब लगभग रोज़ का ही काम हो गया है। लहरपुर तहसील के परसेंदी ब्लॉक में २०० बच्चे मिड डे मील खा कर बीमार हो गए। सरकार ने पूरे प्रदेश में मिड डे मील में पूड़ी- सब्जी पर रोक लगा दी है। बीमार बच्चों को अस्पताल में बिस्तर तक नहीं मिल सके और उन्हें ज़मीन पर लिटा कर उपचार करना पड़ा । इस संबंध में तीन लोगों को निलंबित तथा तीन को सेवा मुक्त कर दिया गया है.

Read more...
लहरपुर

About This Blog

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP